District Adminstrationअपराधकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : अपहरण के दो अलग अलग मामले में पुलिस ने एक युवती व एक महिला को अलग अलग स्थानों से किया बरामद

किशनगंज, 07 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, अपहरण के दो अलग अलग मामले में पुलिस ने एक युवती व एक महिला को अलग अलग स्थानों से बरामद किया। पहले मामले में ठाकुरगंज थाना क्षेत्र से अपहरित युवती को बिहार-बंगाल सीमा पर रामपुर चेकपोस्ट के पास से महज 72 घंटे के अंदर सकुशल बरामद किया। 3 मई को ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के इमरान खान के विरूद्ध बच्ची के अपहरण का मामला ठाकुरगंज थाने में दर्ज करवाया गया था। मामला कांड संख्या 99/23 के तहत दर्ज करवाया गया। उक्त अपहरण का मामला तूल पकड़ने लगा था। एसपी डा० इनाम उल हक मेगनु ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष कुंदन कुमार के नेतृत्व में टीम गठित किया और अनुसंधान प्रारंभ किया। गठित टीम के द्वारा अथक प्रयास, तकनीकी अनुसंधान एवं लगातार छापामारी कर शनिवार की देर शाम 72 घंटे के अंदर सदर थाना क्षेत्र के रामपुर चेकपोस्ट, बिहार-बंगाल सीमा से बरामद किया गया। वही आरोपी युवक की गिरफ्तारी हेतु पुलिस लगातार छापामारी कर रही है। गठित टीम में प्रभारी थानाध्यक्ष कुन्दन कुमार, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक विपिन कुमार सिंह, सिपाही अंकिता कुमारी, लाल हरिजन व बाकल राय शामिल थे। दूसरे मामले में ठाकुरगंज थाना क्षेत्र से ही अपहरित युवती को बंगाल के मालदा से बरामद किया गया। मामले में 24 मार्च को ठाकुरगंज थाने में एक महिला के अपहरण का मामला बंगाल के ग्वालपोखर निवासी राहीद राजा के विरूद्ध दर्ज करवाया गया था। गठित टीम के द्वारा महिला को शुक्रवार को मालदा, गाजोल से बरामद किया गया। वही आरोपी युवक राहीद राजा को भी गिरफ्तार किया गया। गठित टीम में प्रभारी थानाध्यक्ष कुंदन कुमार, सहायक अवर निरीक्षक विपिन कुमार आशदेव लाल चौधरी, कांस्टेबल शाहीद, तकनीकी शाखा के मनीष कुमार, इरफान हुसैन, कांस्टेबल कल्याणी राय शामिल थी। उक्त जानकारी रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई। 

Related Articles

Back to top button