जीवन शैली में परिवर्तन लाकर आप डाइबिटीज जैसे साइलेंट किलर से बच सकते हैं।..
सोनू कुमार/आज डाइबिटीज जिस तरह से लोगों को अपना शिकार बना रही है आने वाले समय में यह ख़तरनाक रुप ले सकता है। आज कोई ऐसा घर नहीं है जिस घर में लोग डाइबिटीज और ब्लड प्रेशर के शिकार ना हो । आज जिस तरह से लोगों के जीवन शैली में परिवर्तन आया है डाइबिटीज जैसे साइलेंट किलर उसी का परिणाम है कि लोगों को अपना शिकार बना रही है। डाइबिटीज से बचने का एक ही उपाय है आप अपने खाने पीने पर नियंत्रण रखें। खासकर बच्चों और बच्चियों में यह बिमारी कम उम्र में तेजी से फ़ैल रही है कारण है अनुवांशिक होना। जिनके माता-पिता को यह बिमारी है उस बच्चों एवं बच्चियों को सचेत रहने की जरूरत है। उक्त बातें आस्था फाऊंडेशन द्वारा चलाए जा रहे वाक् फार लाइफ के तहत अदालत गंज बालिका उच्च विद्यालय में बच्चियों को डाइबिटीज के प्रति जागरूक करते हुए कही । कार्यक्रम में सैकड़ों बच्चियों के साथ स्कूल के कई शिक्षक भी उपस्थित थे। आस्था फाऊंडेशन के चेयरमैन निक्की सिंह ने कहा कि आस्था फाऊंडेशन लगातार इस तरह के कार्यक्रम चलाकर बच्चियों एवं युवाओं को डाइबिटीज के प्रति जागरूक कर रही है क्योंकि आज बहुत जरूरी है इस बिमारी के प्रति जागरूक करना।