अपराध
तरारी में इलेक्ट्रोनिक दुकान से अग्रेजी शराब के साथ ,व्यवसायी गिरफ्तार।…

गुड्डू कुमार सिंह:-आरा/तरारी प्रखण्ड मुख्यालय स्थित बजरंग इलेक्ट्रानिक दुकान से 100 पीस अग्रेजी शराब बरामद हुई।
तरारी थानध्यक्ष प्रदीप कुमार भास्कर के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर तरारी प्रखण्ड मुख्यालय स्थित बजंरग इलेक्ट्रानिक दुकान से 180 ML के 8PM फुट्री विहस्की के साथ सैदनपुर निवासी दुकान संचालक बोस सिंह को शराब के साथ गिरफ्तार कर ,बिहार शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरास्त में जेल भेज दिया गया।