*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
गुड्डू कुमार सिंह:-1* PM मोदी ने वर्ल्ड फूड इंडिया 2023 का इनॉगरेशन किया, भारत मंडपम में प्रधानमंत्री बोले- महिलाओं में फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री लीड करने की क्षमता
*2* वर्ल्ड फूड डे पर बोले पीएम मोदी- कृषि निर्यात के मामले में दुनिया के टॉप 7 देशों में भारत
*3* आज भारत में तेजी से शहरीकरण हो रहा है इसलिए हम खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में काफी तेजी से काम कर रहे हैं. खाद्यान्न निर्भरता से जुड़ा ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है जहां हम तेजी के साथ काम नहीं कर रहे हों. ये फूड सेक्टर से जुड़ी हर कंपनी हर स्टार्टअप के लिए गोल्डन ऑपरच्यूनिटी है:पीएम मोदी
*4* मध्यप्रदेश में बोले जेपी नड्डा, मोदी के नेतृत्व में देश कर रहा विकास, कांग्रेस पर प्रहार,नड्डा ने कहा कि पहले सरकारें आती थीं और वह सरकारें जनता की सरकारें नहीं होती थीं। वह किसी जाति की, वर्ग की, परिवार की सरकार होती थी। ऐसी सरकारें सिर्फ अपना सोचती थीं, समाज का नहीं सोचती थीं।
*5* सुप्रीम कोर्ट को नहीं बनने दे सकते ‘तारीख पे तारीख’ अदालत’, सीजेआई ने वकीलों को लगाई फटकार
*6* न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा और प्रधान न्यायाधीश वाली पीठ ने कहा, ‘हम नहीं चाहते कि यह अदालत तारीख-पे-तारीख अदालत बने।’ गौरतलब है, बॉलीवुड फिल्म ‘दामिनी’ में सनी देओल का मशहूर डायलॉग ‘तारीख-पे-तारीख’ था, जिसमें अभिनेता ने अदालतों में लंबित होते मामलों पर अफसोस जताया था।
*7* सुप्रीम कोर्ट ने कहा- बिना शर्त माफी मांगे राघव चड्ढा, सस्पेंशन केस में उपराष्ट्रपति से मिलें, फिर राज्यसभा स्पीकर करें फैसला
*8* छत्तीसगढ़ में अमित शाह ने जारी किया BJP का ‘संकल्प पत्र’, कहा- ‘अगले 5 साल में राज्य को पूर्ण विकसित करेंगे
*9* राजस्थान:बीजेपी ने दो उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की, टोडाभीम से रामनिवास मीणा, शिव से स्वरूप सिंह खारा को टिकट
*10* ‘कहो अशोक गहलोत कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, राहुल-सोनिया गाँधी मुर्दाबाद’ : राजस्थान में कांग्रेस नेता ने मंच से लगवाए नारे, Video वायरल
*11* ललित, नीरव और विजय माल्या जैसों को पकड़े ED, चुनावी मौसम में छापेमारी पर बरसे CM गहलोत
*12* विधानसभा चुनाव: 8 संत हैं मैदान में, एक तो सीएम रेस में भी शामिल,200 सीटों वाली राजस्थान में ही अलग-अलग समुदाय के 4 से ज्यादा बाबा मैदान में उतर चुके हैं, तो वहीं कुछ उतरने की तैयारी में हैं. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी कई संत खुद ताल ठोक रहे हैं
*13* नवजोत सिद्धू की पत्नी ने कैंसर को हराया, बेटे की शादी से पहले मिली गुड न्यूज; साये की तरह साथ रहे पति
*14* इजरायल ने गाजा को घेरा, हमले को तैयार; पर नेतन्याहू को मनाने पहुंचे ब्लिंकन, महीने में दूसरा दौरा
*15* टॉस जीतकर नीदरलैंड ने अफगानिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी चुनी, नीदरलैंड ने पांच विकेट खोए, 22 ओवर 102/5
*16* बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों हरे निशान पर बंद
*============================*