फिल्मी दुनिया

रमेश भंडारी की FMD म्यूज़िक चैनल पर लापता, साथिया और नचले नचले जैसे गाने हुए हिट , हर गाने को मिले मिलियन से भी अधिक व्यूज़.!

रुचि सिंह:-जब कोई बड़ा नाम या बड़ा सिंगर कोई प्रोजेक्ट करता है तो उसे यह लालसा होती है कि उसका प्रोजेक्ट किसी बड़े प्लेटफॉर्म के जरिये मार्केट में आए । लेकिन जब कोई प्लेटफॉर्म पहले से ही हिट हो तो उसपर गाने रिलीज़ करने के लिए भी होड़ लगी रहती है । बड़े नाम वाले सिंगर जल्दी किसी नए चैनल से अपने प्रोजेक्ट को रिलीज नहीं करना चाहते । लेकिन जब नए चैनल पर ही बेहतरीन कन्टेन्ट आने लगे और उनके व्यूवरशिप बढ़ियां मिलने लगे तो फिर वहाँ हर कोई अपने प्रोजेक्ट के साथ जुड़ना चाहता है । जी हां हम बात कर रहे हैं FMD म्यूजिक चैनल की , जहाँ रिलीज़ होने के बाद किसी भी गाने को हिट होकर वायरल होते आजकल देर नहीं लग रही है । अभी साल भर पहले ही इस चैनल की शुरुआत रमेश भण्डारी ने किया था और अपने शुरुआती साल में ही चैनल ने उम्मीद से बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इसी एक साल में धमाल करते हुए कई गानों ने मिलियन्स में व्यूज बटोरे हैं , और यह निरन्तर बढ़ते ही जा रहा है । FMD म्यूज़िक के डायरेक्टर रमेश भण्डारी बताते हैं कि इस चैनल पर रिलीज़ हुए गाने हर वर्ग के लोगो को आकर्षित करने का काम कर रहे हैं। साल भर पहले ही इस चैनल की शुरुआत हुई थी और आज इस चैनल ने शोहरत पाना शुरू कर दिया है । अभी इस चैनल पर कुल 36 वीडियो हैं और इतने ही वीडियो होने के बावज़ूद इस चैनल का व्यूवरशिप करोड़ों के पार हो गया है । इस चैनल पर मौजूद गानों की गुणवत्ता भी ऐसी है कि जो इन गानों को एकबार सुन लेता है तो वो दुबारा से इस चैनल पर बिना बुलाए ही आता है । अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विख्यात सिंगर सम्राट सरकार और निम्मी प्रिया की आवाज़ में रिकॉर्ड सॉन्ग साथिया इस चैनल के सबसे बड़े हिट गानों में से एक है । निम्मी प्रिया वही सिंगर हैं जिन्हें हाल ही में दक्षिण भारत की मशहूर आइडिया सिंगर ऑफ द ईयर का पुरस्कार उषा उत्थुप के हाथों मिला था । इसके साथ ही लापता दूसरा हिट सॉन्ग है जो एक नए साल पर गाया हुआ एक पार्टी सॉन्ग है। इस गाने ने भी जमकर सुर्खियां बटोरी थी और यह गाना नए साल के मौके पर जमकर बजाया गया था। इस चैनल का तीसरा हिट गाना है नचले नचले जिसे की आवाज़ दिया है ए राग और मिस्टर निक्के ने । जिसे इसी तरह से कई अन्य गाने भी इस चैनल पर हैं जिन्हें देखने/सुनने के बाद इस चैनल के प्रति स्वतः लगाव सा हो जाता है । साल भर के अंदर कई हिट गाने देकर इस चैनल ने कई बड़े सिंगर/परफॉर्मर को आकर्षित किया है। आगे भी यह चैनल कुछ अपने ओरिजिनल कन्टेन्ट लेकर आने वाला है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button