अररिया : धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
हाई स्कूल पलासी, कन्या मध्य विद्यालय पलासी, आदर्श मध्य विद्यालय पलासी में कार्यक्रम आयोजित की गई
अररिया, 05 सितंबर (के.स.)। अब्दुल कैय्यूम, जिला के पलासी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में गुरुवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर कर्यक्रम आयोजित कर डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैलचित्र पर माल्यापर्ण करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस क्रम में हाई स्कूल पलासी, कन्या मध्य विद्यालय पलासी, आदर्श मध्य विद्यालय पलासी में कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसमें सब से पहले डा. राधाकृष्णन के तैल चित्र पर माल्यापर्ण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की। इस क्रम मे विद्यालय के एचएम संजय कुमार मांझी डा. सर्व पल्ली राधाकृष्णन के जीवनी पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जन्म 05 सितंबर को तमिलनाडु के छोटे से गांव तरिमुनि गांव में 05 सितंबर 1988 को हुई थी। वे भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति थे। वे एक अच्छे शिक्षक भी थे। एचएम श्री मांझी ने बच्चो को उनके आदर्शों व बताए गए मार्गो पर चलने की अपील की। वही हाई स्कूल पलासी में एचएम कुमार रंजीत की देखरेख में धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बच्चो ने शिक्षकों को तरह तरह के गिफ्ट भी दी तथा उनसे आशीष भी ली। इस अवसर पर प्लस टू के एचएम कुमार रंजीत, कन्या मध्य विद्यालय के एचएम संजय कुमार मांझी, विमलेश झा, शिल्पी कुमारी, मायानंद यादव, मोहम्मद कैसर आलम, पूजा कुमारी, छोटे लाल राम, राधारानी चौधरी, शहरयार आलम, मसूद आलम, रफअत जहां, पुष्पमाला कुमारी, आशा देवी, शिल्पी सिंह, कस्तूरबा का वार्डेन गुड्डी कुमारी, गुंजन कुमारी, शालू आदि मौजूद थे।