अपराधताजा खबर

*अपराध:-खगड़िया सांसद राजेश वर्मा के निजी मोबाइल पर कॉल कर जान से मारने की धमकी दिए जाने के मामले में संलिप्त अभियुक्त बिट्टू कुमार गिरफ्तार*

अमित कुमार /खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा,  निजी मोबाईल पर कॉल कर जान से मारने की धमकी दिए जाने के मामले में निजी सचिव विकास कुमार पे० स्व० निवास सिंह, सा०-नयाटोला बलुआही, थाना-जिला-खगड़िया के लिखित आवेदन के आधार पर खगड़िया साईबर थाना कांड सं0-30/24, दि०-28.08.2024, धारा-351(2) (3)/352 बी०एन० एस०-2023 एवं 66 (c) आई०टी० एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

➤ मामले के संज्ञान में आने के पश्चात पुलिस अधीक्षक, खगड़िया के द्वारा घटना में संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। दिशा-निर्देश के अनुपालन के क्रम में तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर खगड़िया साईबर थाना पुलिस एवं डी०आई०यू०, खगड़िया के संयुक्त कार्रवाई के द्वारा घटना में प्रयुक्त मोबाईल को बरामद करते हुए अभियुक्त बिट्टू कुमार को विधिवत गिरफ्तार किया गया।

• पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि घटना के वक्त ये नोएडा, उत्तर प्रदेश में थे एवं इनके द्वारा नशे के हालत में कॉल किया गया था। सभी पहलुओं पर अग्रत्तर अनुसंधान जारी है।

> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पताः- बिट्टु कुमार पे०-सिकन्दर यादव, सा०-मुजौना, वार्ड नं0-08, थाना-अलौली, जिला-खगड़िया।

➤ छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी का नाम इस प्रकार है।

01. पु०नि० सह अपर थानाध्यक्ष, अजीत कुमार, साईबर थाना। 02. पु०नि० पल्लव, प्रभारी डी०आई०यू०, खगड़िया। 03. पु०अ०नि० रंजीत कुमार, डी०आई०यू०, खगड़िया। 04. सि०/251 रंजन कुमार, डी०आई०यू०, खगड़िया। 05. सि०/63 गोपाल मुरारी, डी०आई०यू०, खगड़िया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button