किशनगंज : जदयू पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में पार्टी की एक अहम बैठक महेशबथना में आयोजित
चुनाव आयोग के निर्देश पर जदयू जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में महेशबथना पंचायत के 8 बूथ में बूथ एजेंट/बीएलओ बहाल

किशनगंज, 11 नवंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, शनिवार को जदयू पंचायत अध्यक्ष सुनील सोरेन की अध्यक्षता में पार्टी की एक अहम बैठक महेशबथना पंचायत में हुई। बैठक में शीर्ष पार्टी नेतृत्व एवं चुनाव आयोग के निर्देश पर जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम के नेतृत्व में महेशबथना पंचायत के 8 बूथ में बूथ एजेंट बीएलओ बनाया गया। गौर करे कि जिले में 1166 बुथों पर बीएलओ बुथ लेबल एजेंट बनाना है।विधानसभा 52 बहादुरगंज क्षेत्र में कुल 301 बुथ 53 ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र में 301 बुथ, 54 किशनगंज विधानसभा क्षेत्र में 298 बुथ एवं 55 कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र में 266 बुथ और पूरे जिले में 1166 लोकसभा बूथ है। बैठक में बहादुरगंज विधानसभा बीएलओ सह जदयू ज़िला महासचिव डा० नजीरुल इस्लाम, जदयू प्रखंड अध्यक्ष बहादुरगंज हरिहर पासवान, जदयू महेशबथना पंचायत अध्यक्ष सुनील सोरेन जदयू प्रखंड कार्यकारिणी सदस्य सत्यम कुमार सिंह मौजूद रहे। बुथ संख्या-144 से बीएलओ केदार प्रसाद दास, 145 से वार्ड सदस्य मंजर आलम, 146 से मुनव्वर हुसैन, 147 से मो० तबरेज आलम, 148 से सुनील सोरेन, 149 से हरिहर पासवान, 150 से नारायण सिंह, 151 से उप मुखिया शहनवाज आलम को बुथों पर बीएलओ की नियुक्त की गई है।