ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

महिला विकास सेवा संस्थान की टीम आल इंडिया रोटी बैंक छपरा के कार्यो को देखकर एक दिन की सेवा और 101 लोगो को भोजन का सहयोग नगर सचिव सुमन अग्रवाल जी के सहयोग से लेकर छपरा पहुची ।।….

गुड्डू कुमार सिंह –जिसमे महिला संस्थान के संयोजक सह संस्थापक गोविंद जायसवाल ने बताया कि बहुत दिनों से आल इंडिया रोटी बैंक छपरा के कार्यो से प्रभावित होकर आज मेरी पत्नी किरण जायसवाल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में हमलोग की महिला टीम सभी से आग्रह करती हैं कि जन्मदिन,या शादी की सालगिरह पर पैसा फालतू खर्च न कर किसी भूखे को भोजन,किसी गरीब को राशन,किसी का इलाज,किसी गरीब लड़की की शादी में सहयोग से एक परिवार का जो आशीर्वाद या दुआ मिलेगा उससे एक बहुत बड़ी आत्मिक खुशी मिलेगी इसी पर हमलोग की टीम ब्रह्मपुर मंदिर में दर्शन कर वहां से बखोरापुर वाली काली माँ के दर्शन कर छपरा पहुची और रोटी बैंक के रविशंकर उपाध्याय जी,पिंटू जी,रंजीत जायसवाल जी,रामजन्म जी,सत्येंद्र जी,शैलेन्द्र जी,मनोज जी,राजेश जी,राहुल जी, और पूरी टीम ने हमारी महिला संस्थान की टीम का स्वागत किया और किरण जायसवाल का जन्मदिन आल इंडिया रोटी बैंक छपरा के पूरी टीम ने अपने ऑफिस में केक कटवाकर धूमधाम से मनाया और भोजन के उपरांत महिला संस्थान की टीम ने भोजन बनाने में सहयोग कर और पैकिंग कर छपरा पूरा शहर में गरीबो को खाना वितरण कराई जिसमे बक्सर से हरियाणा प्रभारी मन्नू साह जी,बक्सर संरक्षक डब्लू पाठक जी,सह संयोजक बबन राजभर जी,नगर अध्यक्ष रानी पासवान जी,जिला कार्यकारी अध्यक्ष रम्भा पटेल,नगर कोषाध्यक्ष मीना देवी,युवती विकास सेवा संस्थान की नगर अध्यक्ष दीपा पटेल जी,प्रेम जायसवाल,और मोहित राज सभी ने सहयोग कर एक खुशी जाहिर की और गरीबो के लिए हमेशा सहयोग करने में तत्तपर रहेंगे कहा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button