गाड़ी संख्या 12394 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस अवैध अंग्रेजी शराब बरामद..

breaking News अपराध

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –आज दिनांक 26.08.2022 को विशेष चेकिंग एवं छापामारी के क्रम में प्लेटफार्म संख्या 5 पर गाड़ी संख्या 12394 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस आकर खड़ी हुई। उक्त ट्रेन से उतर कर बाहर निकल रहा है यात्रियों का सामान चेकिंग के क्रम में रेलवे स्टेशन पटना जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 4 एवं 5 के मध्य शिडी के पूर्व बने यात्रियों के बैठने वाले बेंच के पास एक काले रंग का पिट्ठू बैग में छुपाकर रखा 8PM special rare blend of scotch and Indian whisky 180 ml का 50 पीस कुल 09.000 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया । इस संदर्भ में रेल थाना पटना जंक्शन कांड संख्या 495/22 दिनांक 26-08-2022 धारा – 30(a) बिहार उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 के तहत अज्ञात के विरुद्ध कांड अंकित कर माननीय विशेष उत्पाद न्यायालय भेजा गया है।
प्रेषक : पु0नि0 सह थाना अध्यक्ष पटना जंक्शन