सिमरा में श्री मां मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव एवं श्री राम कथा एवं भागवत कथा का आयोजन।…
शत्रुघ्न प्रसाद सिन्हा/ फुलवारी विधानसभा के जनीपुर थाना अंतर्गत ग्राम सिमरा में श्री मां मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव एवं श्री राम कथा एवं भागवत कथा का आयोजन दिनांक 24.4.24 से 4.5.24 का आयोजन किया गया है जिसमें मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा एवं भागवत कथा दूर-दूर से आए ऋषियों महंत् द्वारा किया जाएगा l दिनांक 24. 4.24 को 200 से 300 महिला पुरुष सुबह में दीघा गंगा घाट जाएंगे वहां से जल लेकर नकटी भवानी आएंगे वहां से पैदल यात्रा जल लेकर के शुरू किया जाएगा साथ में शोभायात्रा भी निकलेगी जिसमें एक हाथी ,50 घोड़ा ,20 ऊंट ,पांच रत्न होंगे रथ पर साधु संत बैठे रहेंगे यह लोग गांव भरमर करते हुए मंदिर पर जाकर के पूजा पाठ करेंगे जो दिनांक 26.4.24 तक चलेगा उसके बाद 24.4.24 se 30.4.24 तक तक राम प्रसन्न आचार्य जी महाराज द्वारा प्रत्येक शाम शाम 19.30 से 21.30 भागवत कथा कही जाएगी दिनांक 26.4.24 से 4.5.24 तक तक प्रेमभूषण जी महाराज द्वारा 16 बजे से 19:00 तक राम कथा कही जाएगी जिसमें कथा सुनने के लिए दूर-दूर से लोग महिला एवं पुरुष बच्चे आदि आएंगे मेला भी लगा रहेगा इसके लिए बड़े-बड़े पंडाल ही बनाए गए हैं साथ में मेला के पूजा पाठ्यक्रम में एवं उद्घाटन में एवं प्रवचन में क्षेत्रीय विधायक एवं सांसदों को भी शामिल होने की सूचना है कथा, पूजा पाठ शोभा यात्रा के दौरान काफी भीड़ भाड़ रहने की सूचना है इसलिए इस अवसर पर निगरानी एवं सतर्कता अपेक्षित है G O fulwari