ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

निर्वाचक सूची में आधार को जोड़ने एवं प्रमाणीकरण हेतु स्वैच्छिक आधार पर निर्वाचकों से आधार डाटा के संग्रहण के लिए पटना जिला में 28 अगस्त को विशेष कैम्प का आयोजन हो रहा है…

जिला प्रशासन ने सभी निर्वाचकों से की अपीलः अधिक-से-अधिक संख्या में मतदाता सूची में आधार संग्रहण एवं प्रमाणीकरण कार्य में रुचि लें

सभी बीएलओ निर्धारित तिथि को अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर आधार संग्रहण एवं प्रमाणीकरण का कार्य करेंगे: डीएम

डीएम ने कहाः जागरूक मतदाता हमारे समृद्ध लोकतंत्र की रीढ़, त्रुटिहीन मतदाता सूची हमारे उन्नत प्रजातंत्र को एक नया आयाम देगा

त्रिलोकी नाथ प्रसाद 1. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह के निदेश पर पटना जिला में निर्वाचक सूची में आधार को जोड़ने एवं प्रमाणीकरण हेतु स्वैच्छिक आधार पर निर्वाचकों से आधार डाटा के संग्रहण के लिए 28 अगस्त (रविवार) को विशेष कैम्प का आयोजन हो रहा है।

2. डीएम डॉ सिंह ने निर्देश दिया है कि निर्धारित तिथि 28 अगस्त को सभी मतदान केन्द्र-स्तरीय पदाधिकारी (बीएलओ) अपने-अपने मतदान केन्द्र क्षेत्र में उपस्थित रहकर गरूड़ ऐप के माध्यम से निर्वाचकों का आधार संग्रहण एवं प्रमाणीकरण का कार्य करेंगे।

3. विशेष कैम्प का आयोजन 10ः00 बजे पूर्वाहन से 04ः00 बजे अपराहन तक किया जायेगा।

4. सभी निर्वाचकों से जिला प्रशासन की अपील है कि अधिक-से-अधिक संख्या में मतदाता सूची में आधार संग्रहण एवं प्रमाणीकरण कार्य में रुचि लें एवं बीएलओ को अपेक्षित सहयोग करें।

5. डीएम डॉ. सिंह ने निदेश दिया है कि उक्त विशेष अभियान के कार्य-प्रगति के अनुश्रवण हेतु संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों (ईआरओ) एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों (एईआरओ) द्वारा प्रति 10 मतदान केन्द्र पर एक पर्यवेक्षक प्रतिनियुक्त किया जाएगा।

6. सभी ईआरओ/एईआरओ दिनांक 28.08.2022 को अपने-अपने विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रांतर्गत सभी मतदान केन्द्रों पर बीएलओ की उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुए स्वयं क्षेत्र भ्रमणशील रहकर निर्वाचकों के आधार प्रमाणीकरण कार्य का अनुश्रवण करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही, दिनांक 29.08.2022 को 11ः00 बजे पूर्वाह्न तक जिला निर्वाचन कार्यालय, पटना में आधार संग्रहण से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

7. डीएम डॉ. सिंह ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों (ईआरओ) एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों (एईआरओ) को स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर इस विशेष अभियान में निर्वाचकों की भागीदारी के लिए जन जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया है।

8. विदित हो कि निर्वाचक सूची में आधार को जोड़ने एवं प्रमाणीकरण हेतु स्वैच्छिक आधार पर निर्वाचकों से आधार डाटा के संग्रहण के लिए डीएम डॉ. सिंह के निर्देश पर पटना जिला में समय-समय पर विशेष अभियान का आयोजन किया जा रहा है। पिछले रविवार 21 अगस्त को भी विशेष कैंप लगाया गया था।

9. एपिक-आधार लिंकिंग पर प्रकाश डालते हुए डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि आधार की गोपनीयता बरकरार रखी जाएगी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य निर्वाचकों की पहचान स्थापित करना और निर्वाचक नामावली में प्रविष्टियों को अधिप्रमाणित करना है। आवेदकों की आधार संख्या के संबंध में कार्रवाई करते समय आधार (वित्तीय और अन्य रियायतें, लाभ और सेवाओं का लक्षित परिदान) अधिनियम, 2016 की धारा 37 के तहत दिए गए उपबंध का पालन अवश्य किया जाएगा। किसी भी परिस्थिति में आधार विवरण को सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। यदि निर्वाचकों से संबंधित जानकारी सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित करनी अपेक्षित हो, तो आधार विवरण को अनिवार्यतः हटा या ढक दिया जाएगा।

10. डीएम डॉ सिंह ने कहा कि जिले में सभी विधानसभाओं में मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों (बीएलओ) द्वारा मतदाताओं से आधार नंबर प्राप्त कर उनकी प्रविष्टि एवं प्रमाणीकरण गरुड़ ऐप के माध्यम से की जा रही है। मतदाता स्वयं भी अपने आधार का प्रमाणीकरण कर सकते हैं। इसके लिए वोटर हेल्पलाइन एप तथा www.nvsp.in वेबसाइट पर जाकर स्वयं अपना एवं अपने परिवार का आधार प्रमाणीकरण आसानी से कर सकते हैं।

11. डीएम डॉ सिंह ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को पटना जिले में आधार संग्रहण एवं प्रमाणीकरण के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है।

12. डीएम डॉ सिंह ने सभी ईआरओ/एईआरओ को भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्वाचक सूची में आधार को जोड़ने एवं प्रमाणीकरण हेतु स्वैच्छिक आधार पर निर्वाचकों से आधार डाटा के संग्रहण के संबंध में दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस को भी इस अभियान में अपेक्षित सहयोग प्रदान करने का निर्देश दिया है। 28 अगस्त को मतदान केंद्र अवस्थिति वाले भवन को बीएलओ द्वारा उपस्थित रहकर कार्य करने हेतु खुला रखवाना सुनिश्चित करेंगे।

13. डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि जागरूक मतदाता हमारे समृद्ध लोकतंत्र की रीढ़ हैं। त्रुटिहीन मतदाता सूची हमारे उन्नत प्रजातंत्र को एक नया आयाम देगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button