किशनगंज रेलवे स्टेशन पर भटकता मिला 12 वर्षीय नाबालिग, आरपीएफ ने चाइल्डलाइन को सौंपा

किशनगंज,06जुलाई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, शनिवार की रात किशनगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-1 पर एक 12 वर्षीय नाबालिग लड़का संदिग्ध हालात में घूमता हुआ पाया गया। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए न केवल उसे सुरक्षित बरामद किया, बल्कि आवश्यक कार्रवाई करते हुए उसे चाइल्डलाइन के हवाले भी कर दिया।
रात करीब 11:30 बजे, स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल अभिषेक सरकार की नजर प्लेटफार्म पर अकेले घूम रहे बच्चे पर पड़ी। शक होने पर उन्होंने बच्चे से पूछताछ की। पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि वह पसराहा, थाना मेहदीपुर (जिला खगड़िया) का निवासी है।
नाबालिग ने बताया कि उसके माता-पिता उसे एक अच्छे स्कूल में दाखिला दिलाकर हॉस्टल भेजना चाहते थे, लेकिन वह हॉस्टल नहीं जाना चाहता था। इसी वजह से वह घर से भाग निकला और ट्रेन के जरिए किशनगंज पहुंच गया।
आरपीएफ ने मानवीय पहल करते हुए चाइल्डलाइन को सूचित किया, जिसके बाद बच्चे को उनके हवाले कर दिया गया। चाइल्डलाइन की टीम ने बच्चे की देखभाल शुरू कर दी है और बाल कल्याण समिति (CWC) के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया जारी है।
आरपीएफ और चाइल्डलाइन संयुक्त रूप से बच्चे के परिवार से संपर्क कर रहे हैं ताकि उसे सुरक्षित रूप से घर पहुंचाया जा सके। इस सराहनीय कार्य के लिए आरपीएफ और चाइल्डलाइन की टीम की स्थानीय स्तर पर सराहना की जा रही है।