किशनगंज : जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्त ब्रीफिंग, मतदान कर्मियों को ईवीएम वीवीपीएटी देकर किया मतदान केंद्र रवाना
पुलिस अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि पुलिस पदाधिकारी ईवीएम के साथ सेल्फी नहीं लेंगे साथ ही पुलिस सुरक्षा के बिना ईवीएम को लेकर नहीं जाना है। अगर वाहन खराब हो तो सेक्टर पदाधिकारी को जानकारी देंगे साथ ही वहीं पर सभी पुलिस पदाधिकारी अपने वाहन के पास खड़े रहेंगे जब तक सहायता पहुंच ना जाए
किशनगंज, 25 अप्रैल (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, लोकसभा आम निर्वाचन अंतर्गत किशनगंज लोकसभा क्षेत्र में 26 अप्रैल को मतदान की तिथि निर्धारित है जिसका समय प्रातः 7 बजे से 6 बजे अपराह्न तक निर्धारित है। कृषि उत्पादन बाजार समिति में सभी मतदान कर्मी को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी तुषार सिंगला एवं पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के द्वारा संयुक्त ब्रीफिंग गुरुवार को किया गया। सर्वप्रथम, ड्यूटी पर शहिद हुए दो मतदान कर्मियों के लिए 1 मिनट का मौन रखा गया। इकबाल नूरी जो पोलिंग ऑफीसर थे उनकी मृत्यु पर उनके आश्रितों को 15 लाख का चेक प्रदान किया जा चुका है। साथ ही, होमगॉर्ड रामजी प्रसाद जिनकी मृत्यु 24 अप्रैल को हुई, उनके आश्रितों को भी जल्द ही 15 लाख का चेक प्रदान करने का आश्वासन दिया गया। नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोषांग संदीप कुमार के द्वारा बताया गया कि सभी मतदान कर्मियों को उनके खाते में आज शाम तक मतदान की राशि हस्तांतरित कर दी जाएगी। एक बूथ पर प्रतिनियुक्ति सभी कर्मियों को एक साथ मतदान केंद्र पहुंचने का निर्देश दिया गया। उन्हें निर्देशित किया गया की मतदान केंद्र पर पहुंचने पर ईएलई ट्रेस ऐप के माध्यम से सूचना दे। उन्हें बताया गया की अगर मतदान केंद्र पर अगर रहने की व्यवस्था नहीं होगी तो वहा पर क्लस्टर सेंटर में रात को रुकेंगे और सुबह 4 बजे मतदान केंद्र पर पहुंच जाएंगे। सभी मतदान कर्मी को VVPAT को हीट और डस्ट से बचने का निर्देशा दिया गया ताकि VVPAT सुरक्षित रहे। मतदान कर्मियों को बताया गया की हीट वेव से बचाव के लिए उनके थैले में ग्लूकोज के साथ-साथ मेडिकल किट भी दिया गया है जिसका आवश्यकता अनुसार प्रयोग किया जा सकता है। पीठासीन पदाधिकारियों को बताया गया की वे हर 2 घंटे में मतदान संबंधित डाटा पीओ ऐप के माध्यम अपडेट करते रहेंगे। पुलिस पदाधिकारी को बताया गया की वे मतदान केंद्र के मतदान कंपार्टमेंट में प्रवेश नहीं करेंगे और बाहर से ही सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे। सभी मीडिया कर्मी को आईडी कार्ड पास निर्गत किया गया है। मीडिया कर्मी मतदान केंद्र में नहीं जाएंगे बाहर से ही रिपोर्टिंग करेंगे। किसी भी हालत में मतदान की गोपनीयता भंग नही होनी चाहिए। निर्देशित किया गया की मतदान केंद्र में कोई भी पदाधिकारी, मतदान कर्मी को मीडिया कर्मी से अनावश्यक बात नहीं करेंगे। बताया गया की वेब कास्टिंग में ऑडियो वीडियो सब सुना जाएगा तथा रिकॉर्ड होगा इसके लिए सभी मतदान कर्मी को अनावश्यक बातें नहीं करने का निर्देश दिया गया। प्रत्येक बूथ पर मतदाताओं को लाइन में लगाने के लिए होमगार्ड की व्यवस्था की गई है। मतदान कक्ष में वीडियो टेलीकास्ट नहीं करने का निर्देशा दिया गया है। सभी मतदान कर्मी को स्कूल के रसोईया के माध्यम से खाना दिया जाएगा लेकिन इसके लिए पेमेंट करने का निर्देशा दिया गया है। अपर समाहर्ता के द्वारा बताया गया कि सभी विद्यालय में प्रवेश द्वार अलग-अलग होगा अंदर जाने से पहले पुलिस से संपर्क करेंगे बिना पुलिस संपर्क के नहीं जाना है। पुलिस अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि पुलिस पदाधिकारी ईवीएम के साथ सेल्फी नहीं लेंगे साथ ही पुलिस सुरक्षा के बिना ईवीएम को लेकर नहीं जाना है। अगर वाहन खराब हो तो सेक्टर पदाधिकारी को जानकारी देंगे साथ ही वहीं पर सभी पुलिस पदाधिकारी अपने वाहन के पास खड़े रहेंगे जब तक सहायता पहुंच ना जाए। सभी मतदान कर्मी एवं पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि आज ही केंद्र पर निर्धारित समय पर पहुंच जाए ताकि आसपास की जानकारी लिया जा सके। सभी पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपना राइफल के साथ-साथ अपने सामान का भी ध्यान एवम् ख्याल रखें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि सभी मतदान कर्मी को तीन बार ट्रेनिंग दिया जा चुका है इससे पता चलता है कि चुनाव बहुत अच्छे ढंग से होगा। जो पुलिस पदाधिकारी या मतदान कर्मी ईवीएम के साथ अपने पोलिंग बूथ पर पहुंच जाएंगे उसे अपने क्षेत्र में ही रहने का निर्देश दिया गया। अगर ईवीएम खराब होती है तो इसके लिए परेशान नहीं होना है इसे रिप्लेस करने से पहले अपने सेक्टर पदाधिकारी को एक बार जानकारी दे देना है। लंच के समय एक-एक कर्मी जाकर लंच करेंगे ताकि मतदान कार्य सुचारू रूप से चल सके। उन्होंने बताया गया कि किशनगंज एक मुस्लिम बहुल क्षेत्र है मतदान के दिन यानी कल शुक्रवार अर्थात जुम्मा का दिन है। यह अपेक्षित है की ज्यादा मतदाता सुबह 11 तक ही मतदान करेंगे फिर दोपहर बाद शाम तक ज्यादा वोट देने आएंगे। उन्होंने बताया की वोटर अपना मोबाइल साथ ला सकते हैं लेकिन वोटिंग कंपार्टमेंट में मोबाइल नहीं ले जाएंगे उन्हें P1, P2 के पास मोबाइल जमा करना होगा। सभी माइक्रो आब्जर्वर P1, P2, फोटोग्राफर अपना – अपना काम करेंगे। मतदान कर्मी, P1, P2, पोलिंग ऑफीसर, माइक्रो आब्जर्वर सभी एक टीम की तरह काम करेंगे। सभी पोलिंग पार्टी को विनम्र भाषा के साथ अच्छे से बात करनी है अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं करना है अच्छा व्यवहार करना है। सभी मीडिया कर्मी को आईडी पास दिया गया है वह वहां जाकर ऑडियो या वीडियो बना सकता है लेकिन मतदान कंपार्टमेंट में नहीं जा सकते हैं। ब्रीफिंग के समय बिहार राज्य के परवेक्षक मंजीत सिंह के साथ सामान्य प्रेक्षक राजेंद्र विजयराव निंबालकर एवं पुलिस प्रेक्षक राजेश सिंह के साथ-साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, बंदोबस्त पदाधिकारी, एडीएम, एडीएम (जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी) कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी, एसडीएम एवं अन्य पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।