राज्य

तरारी के सेदंहा पंचायत के उपचुनाव में तीसरी प्रयास के बाद मुखिया पद पर काबिज हुए दीपक कुमार उर्फ टन्नू , अपने प्रतिद्वंदी अक्षय कुमार को 916 मतों से दी शिक्स्त।…..

जेठवार मे अखिलेश व सिकरहटा में कुन्ती देवी वाई सदस्य पद पर निवार्चित घोषित किये गए

गुड्डू कुमार सिंह:-आरा।भोजपुर जिले के तरारी प्रखंड के सेदंहा पंचायत में हुए उपचुनाव में मुखिया पद पर दीपक कुमार उर्फ टन्नू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अक्षय कुमार को 916 मतों से शिकस्त देकर तीसरे प्रयास मे उपचुनाव में मुखिया विजयी घोषित किये गये हैl

बता दें की दीपक कुमार उर्फ टन्नू को को कुल 2517 मत और अक्षय कुमार को क़ो 1601 मत मिला है l चुनाव जीतने के बाद लोगों ने जमकर जश्न मनाते हुए गुलाल अबीर लगाया और एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर जश्न मनाया।

जेठवार पंचायत के निवार्चित वार्ड सदस्य अखिलेश कुमार शर्मा उर्फ पप्पू ठाकुर

चुनाव जीतने के बाद मुखिया दीपक ने कहा कि सेदंहा पंचायत को भ्रष्टाचार मुक्त पंचायत बनाकर आदर्श पंचायत के रूप में घोषित करने का प्रयास करेंगेl सभी पंचायतवासी कंधा से कंधा मिलाकर विकास करने का काम करेंगे l किसी क़ो भी कोई शिकायत का मौका नहीं देंगे l

सिकरहटा पंचायत के निर्वाचित वार्ड सदस्य कुन्ती देवी

वही सिकरहटा व जेठवार पंचायत में वार्ड सदस्य पद के चुनाव में जेठवार पंचायत में अखिलेश कुमार शर्मा उर्फ पप्पू ठाकुर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सन्टू कुमार को 41 मतो से पराजित किया ।अखिलेश को 150 मत प्राप्त हुए वही प्रतिद्वंदी सन्टू 109 मत प्राप्त हुए ।वही सिकरहटा में कुन्ती देवी ने अपने निकटतम प्रतिदूंदी नंन्दनी कुमारी 89 मतो से पराजित कर वार्ड सदस्य बनी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button