जमशेदपुर, ताइकोफेस्ट ओपन नेशनल में झारखंड को मिला तीसरा स्थान।
तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर, 27 से 29 दिसंबर कोलकाता में संपन्न हुई ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में झारखंड ताइक्वांडो अकैडमी एवं सोशल एक्शन के खिलाड़ियों ने 9 स्वर्ण, 31 रजत एवं 9 कांस्य पदक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया पहले स्थान पर उड़ीसा की टीम एवं दूसरे स्थान पर कोलकाता ने कब्जा जमाया।
टीम के शानदार प्रदर्शन पर हर्ष जताते हुए झारखंड ताइक्वांडो अकैडमी एवं सोशल एक्शन के निदेशक रवि शंकर ने खुशी जताते हुए कहा कि इससे भी बेहतर प्रदर्शन अगले ओपन नेशनल में हमारे खिलाड़ी करेंगे ।
खुशी कुमारी गोपाल दास रोहन कुमार रजक शेख सिमरन तेजेश्वरी झा अस्मिता कौर ज्ञानेश पुराण ऋषिपाल अंश कुमार शाह – स्वर्ण पदक।
गार्गी नदी सुप्रिया पॉल सात्विक बाजी आकाशी पांडे केतन साहू हर्ष कुमार खुशी कुमारी वर्मा अमरेश कुमार शाह कार्तिक सत्व निधि कुमारी अर्णव पटेल शिवांगी कुमारी प्रेम कुमार यश कुमार विहान सिंह जनरल शेख सुभमिता मोदक शोभा ठाकुर आदित्य सिंह ऋषि राज निखिल पांडे आदित्य मोदी सुधांशु सिंह आदित्य कुमार अभिनव सिंह सूर्यदेव पान ऋषिका दिखाई सुहानी कुमारी प्रीति नाग – रजत पदक।
तन्मय दास आकाशी पांडे गीता रानी टुडे अभी कुमार वर्मा श्वेताभ सिंह हाशमी रोहित मनप्रीत सिंह आदित्य कुमार नाग विशाल प्रधान -कांस्य पदक प्राप्त कर टीम को तीसरा स्थान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
टीम के साथ कोच के रूप में दयाल सिंह मेहरा, पिंकी महतो आयुष कुमार पांडे के साथ ही अशोक कुमार हर्षित सिंह बलराम कुमार ने अपनी भूमिका बच्चों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन निकालने में निभाई।