District Adminstrationकिशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : सदर थाना पहुंचकर युवक ने नशे की लत छुड़ाने की लगाई गुहार..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, अक्सर आपने सुना होगा नशेबाज को पुलिस ने धर दबोचा। लेकिन आज उल्टा हुआ किशनगंज थाने में। सोमवार को मो. फैजल नाम का युवक थाना पहुंचकर पुलिसकर्मी संजय कुमार यादव से कहा-सर, प्लीज मेरा स्मैक का नशा छुड़ाने में मदद करें, वरना मेरा जीवन बर्बाद हो जाएगा। बिहार में विगत 2016 से ही पूर्ण शराबबंदी है। वहीं कानून और पुलिस के डर से नशेबाज इन दिनों शराब नहीं मिलने पर स्मैक जैसे खतरनाक एवं गलत नशे का आदि बन चुके हैं। इधर किशनगंज पुलिस कप्तान डॉ. इनामुल हक मेंगनू के निर्देश पर सदर थाना अध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह और एएसआई संजय कुमार यादव के अगुवाई में जिले में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। जिसके लगभग 250 नशेड़ीयों को जेल भेजा जा चुका है। पुलिस की बढ़ती दबिश को देखते हुए अब शराब और स्मैक का सेवन करने वाले पूरी तरह से भयभीत हैं। इसी के तहत नगर परिषद क्षेत्र के पिलखाना रोड निवासी मो. फैजल सदर थाना पहुंचकर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह और एएसआई संजय कुमार यादव से गुहार लगाने लगा, सर हमारी गलत लत एवं नशे को छुड़ाने में मेरा मदद करें, वरना मैं बर्बाद हो जाऊंगा। शरीर काम नहीं कर रहा है। सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद की ने कहा कि युवक को हर संभव मदद की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button