गडहनी-(भोजपुर)चोरो ने उडाया महिला के बैग से छ पीस सोने का जिउतिया पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद…

गुड्डु कुमार सिंह:-गडहनी। चरपोखरी थाना क्षेत्र के गडहनी बाजार पर चोरो के आतंक से स्थानीय लोगो सहित ग्रामीणो को भी भारी नुकसान उठाना पड रहा है।बताया जा रहा है कि गडहनी बाजार हिरोइनची का अड्डा बन गया है।कुछ दिन पहले ही दैनिक समाचार पत्र मे हिरोइनचियो से संबंधित खबरे भी प्रकाशित हुई थी लेकिन स्थानीय प्रशासन इस पर नकेल कसने मे विफल रही।
जिसका परिणाम आज पिपरा गाँव निवासी अरबिन्द सिंह उर्फ अमर सिंह कि पत्नी शान्ति देवी को भी भुगतना पडा।अविनाश बताते है कि जिउतिया पर्व को लेकर राजा मार्केट मे सोनार के दुकान पर जिउतिया गुथवाने गई थी।पांच जिउतिया गुथवाने के उपरान्त एक नया जिउतिया बनवाई और वहाँ से मार्केट करने निकल गई इसी बीच उनके पर्स को ब्लेड से काट कर सभी जिउतिया निकाल ली गई और आसानी से चोर रफ्फू चक्कर हो गये।पूरी घटना दुकान मे लगे सीसीटीवी मे कैद हो गई है।पत्रकार अविनाश राव द्वारा घटना की फुटेज चरपोखरी व गडहनी थाना को भेज दिया है।अब देखना यह है कि प्रशासन चोरो को पकडने मे कामयाब होती है कि नही और पीडिता को उसका समान वापस मिलता है कि नही।