ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

नेता प्रतिपक्ष ने आज योम ए आशूरा की पूर्व संध्या पर हज़रत इमाम हुसैन और 72 शोहदाये कर्बला को याद करते हुए खराजे अकीद्दत पेश की।।…

सोनू कुमार नालंदा-पटना19-8-2021:पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्वमंत्री एवम विधायक श्री तेजप्रताप यादव, राज्यसभा सांसद श्रीमती मीसा भारती ने आज योम ए आशूरा की पूर्व संध्या पर नवासे रसूल हज़रत इमाम हुसैन और 72 शोहदाये कराम की सच ,हक,और इंसाफ के लिये मैदान ए कर्बला मे दी गई अज़ीम कुर्बानी को याद किया और तमाम शोहदाये कराम को खराजे अकीदत पेश की , कहा कि रहती दुनियां इस कुर्बानी को नहीं भूलेगी , हक की सदा के साथ मज़बूती से खड़ी रहेगी।हज़रत इमाम हुसैन ने हक और इंसाफ की लड़ाई मे सर कटाना कबूल किया मगर सर नहीं झुकाई।

नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने इस अज़ीम त्योहार मुहर्रम को मेल जोल आपसी भाईचारे के साथ मनाने को कहा और तमाम मुसलमानों से अनुरोध किया कि जब वे योम ए आशूर के मौके पर खुदा के हुज़ूर से दुआ करें तो तमाम आलम ए इंसानियत के सुख, शांति सम्रद्धि एवम हर तरह की आफत से देश दुनियां की हिफाज़त के लिये दुआ करें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!