अपराधघटना/दुर्घटनाताजा खबरदेशपुलिसराज्य

पंजाब में ग्रेनाइड से हमला, दोनों आरोपी पर दो-दो लाख रुपए का इनाम

नवेंदु मिश्र

पंजाब – चंडीगढ़ में ग्रेनाइट से हमला। दो हमलावर पकड़े भी गए, रिटायर एसएसपी को हताहत करने की थी साजिश। दोनों का कनेक्शन आईएसआई और खालिस्तानी आतंकियों से किया जा रहा है। दोनों आतंकियों पर दो-दो लाख रुपए का सरकारी इनाम भी है। दोनों आतंकी ऑटो से आए थे उनका उद्देश्य एसएसपी को नुकसान पहुंचाना था । जिसमें
वे सफल नहीं हो पाए। दोनों ने ऑटो से ही ग्रेनेड फेक कर एसएसपी के आवास पर हमला किया।। हालांकि एसएसपी 1 वर्ष पहले ही इस आवास को छोड़ चुके थे, लेकिन उनकी रेकी बहुत पुराने समय से की जा रही थी ।पुलिस की जांच बढ़ा दी गई है और चारों तरफ तस्वीरों को विभागीय स्तर पर भेज दिया गया है, ताकि जल्द से जल्द इन्हें पकड़ा जाए और कानून सम्मत कार्रवाई की जाए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!