किशनगंज : ज़िलाधिकारी के अध्यक्षता में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान-2024 के सफल क्रियान्वयन हेतु बैठक आहूत
स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता
किशनगंज, 12 सितंबर, (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी–सह-अध्यक्ष, जिला जल एवं स्वच्छता समिति, किशनगंज विशाल राज की अध्यक्षता में गुरुवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 14 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक “स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता” की थींम पर जिलें भर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किये जाने को लेकर डीएम कार्यालय वेशम में विभिन्न विभागों के साथ समन्वय बैठक का आयोजन किया गया।उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत 14 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक जिला प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर स्वच्छ भारत मिशन, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के कारण स्वच्छता के क्षेत्र में आए बदलाव एवं उपलब्धियों को उत्सव के रूप में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मनाया जाना है। स्वच्छता ही सेवा अभियान से संबंधित विस्तृत जानकारी निर्देशक, DRDA द्वारा दैनिक गतिविधि से संबंधित कैलेंडर एवं PPT के माध्यम से देते हुए बताया गया कि 17 सितम्बर से स्वच्छता ही सेवा कार्य का विधिवत् शुभारंभ किया जायेगा जिसमें जिलाधिकारी द्वारा स्वच्छता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर समुदाय को जागरूक करने हेतु विदा किया जायेगा। इस अवसर पर ग्राम पंचायत स्तर पर सामुदायिक अभियान एवं स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रभातफेरी निकाली जायेगी साथ ही महत्वपूर्ण धरोहर स्थल पर श्रमदान के माध्यम से स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस अभियान के तहत प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक एवं बीपीएम जीविका की स्वच्छता लक्षित इकाई (CTUs) को आपसी समन्वय से स्वच्छ करने एवं छोटे पार्क के रूप दिये जाने का निर्देश दिया गया है। सभी नगर निकायों को स्वच्छता ही सेवा अभियान के समरूप क्रियान्वयन के साथ-साथ गतिविधियों में ज्यादा से ज्यादा जनभागीदारी हेतु प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया गया है। सभी सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों, महाविद्यालयों में सफाई अभियान चलाया जाना है। जिला प्रखंड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर मैराथन दौड़ एवं खेल-कूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा। इसके अतिरिक्त कचरा से कला, एक पेड़ मां के नाम, एक दिया स्वच्छता के नाम, स्वच्छ गांव प्रतियोगिता, सेल्फी प्वाइंट का निर्माण, स्वच्छता दीप, स्वच्छता का संदेश देती हुई रंगोली, के साथ-साथ जीविका दीदियों द्वारा स्वच्छता का संदेश आधारित जागरूकता अभियान का आयोजन भी किया जाएगा। विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य करने वाले लोगों को 02 अक्टूबर को पुरस्कृत करते हुए इस अभियान का समापन किया जायेगा।जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारियों को स्वच्छता के महत्त्व एवं अभियान हेतु सामुहिक जिम्मेवारी से अवगत कराते हुए इस कार्य से होने वाले प्रभाव को अति महत्वपूर्ण बताया एवं सभी को इसमें अपनी उचित भागीदारी निभाने हेतु प्रेरित किया गया।इस अवसर पर डीडीसी स्पर्श गुप्ता के साथ प्रशिक्षु आईएएस, सिविल सर्जन, ज़िला जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रशिक्षु ज़िला जनसंपर्क पदाधिकारी, नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी, सभी वरीय उप समाहर्ता, निर्देशक डीआरडीए जिला समन्वयक, जिला सलाहाकार, LSBA तथा अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ-साथ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी VC के माध्यम से जुड़े हुए थे।