किशनगंज : अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुई छापेमारी में 31 को किया गया गिरफ्तार
पुलिस ने 19.335 लीटर शराब भी जब्त किया है। शराब कोचाधामन थाना क्षेत्र से जब्त किया गया

किशनगंज, 12 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, किशनगंज पुलिस के द्वारा मंगलवार की रात को अलग अलग थाना क्षेत्रों में विशेष समकालीन अभियान चलाया गया। अभियान में अलग अलग थाना क्षेत्रों से विभिन्न मामलों में 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें वारंटियों को पकड़ा गया। पुलिस ने 19.335 लीटर शराब भी जब्त किया है। शराब कोचाधामन थाना क्षेत्र से जब्त किया गया।इनमें सदर थाना से विभिन्न मामलों में 05, कोचाधामन थाना क्षेत्र से 04, ठाकुरगंज थाना क्षेत्र से 07, पोठिया थाना क्षेत्र से 01, गलगलिया थाना क्षेत्र से 04, सुखानी थाना से 01, टेढ़ागाछ थाना से 03, महिला थाना से 01, बहादुरगंज थाना से 04 व पाठामारी थाना क्षेत्र से 01 वारंटी को पकड़ा गया है।कार्रवाई एसपी सागर कुमार के निर्देश पर की गई।एसपी सागर कुमार ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।