ब्रेकिंग न्यूज़

रक्तदान अमृत महोत्सव पर आयोजित शिविर में 18 ने किया रक्तदान

उपमुख्यमंत्री द्वारा 13 रक्तदाताओं को दिया गया राज्य स्तरीय रक्तदाता सम्मान

रक्तदान अमृत महोत्सव पर आयोजित शिविर में 18 ने किया रक्तदान

 ब्लड बैंक जहानाबाद द्वारा रक्तसेवा के सहयोग से विश्व रक्तदाता दिवस पर किया गया शिविर का आयोजन

 पटना में आयोजित समारोह में उपमुख्यमंत्री द्वारा जिले के 13 रक्तदाताओं को दिया गया राज्य स्तरीय रक्तदाता सम्मान

विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर एवं आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सदर अस्पताल स्थित रक्त अधिकोष द्वारा रक्तसेवा संस्था के सहयोग से बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में रक्त सेवा के 18 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन अस्पताल अधीक्षक डॉ० डी० डी० चौधरी ने किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थय एवं परिवार कल्याण विभाग तथा बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के निर्देश के आलोक में रक्तदान अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया। ब्लड बैंक द्वारा समय समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। जिससे थैलीसीमिया रोगियों, प्रसूता महिलाओं सहित जरूरतमंदों की जान बचती है। रक्तदान करने वालों में रक्तदान करने वालों में विक्रांत कुमार, आदर्श कुमार, आशीष कुमार, डॉ. रघुवंश मिश्रा, निशांत कुमार, राजीव रंजन, सपना कुमारी, पंकज, नागेंद्र शर्मा, अंजुला मिश्रा, आराधना मिश्रा, त्रिशंकु कुमार, रजनीश कुमार, शमशाद आलम, अंकित कुमार, विवेक कुमार, पवन सिंह,ममता कुमारी शामिल हैं। कुल 25 लोग रक्तदान करने पहुंचे जिनमे 18 रक्तदाताओं का चिकित्सीय जांच के बाद रक्त लिया गया। जिनमे चार महिलायें भी शामिल हैं। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर रक्तदाताओं को सम्मानित भी किया गया। डॉ. अमर कुमार के देख रेख में लैब टेक्नीशियन विनोद कुमार, राजीव कुमार, संयुक्ता टैगोर, सोनी कुमारी, सविता कुमारी ने रक्त संग्रह किया। शिविर में रक्तसेवा के नवीन शंकर, रजनीश कुमार बिकु, संजय वर्मा, सुजीत कुमार, रमेश चंद्र सिंह सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।

जिले के 13 रक्तदाताओं को दिया गया राज्य स्तरीय रक्तदाता सम्मान

पटना के ऊर्जा भवन में राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित समारोह में जिले के 13 रक्तदाताओं को राज्य स्तरीय रक्तदाता सम्मान दिया गया। जिसके तीन महिलायें भी शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित समारोह में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के द्वारा वर्ष में चार बार रक्तदान करने वाले बिहार के सभी जिलों से चयनित रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया जिसमें डिंपी कुमारी, ममता कुमारी, अनुराधा पाठक, अवनीश कुमार, आशुतोष कुमार, राजीव रंजन, रितेश कुमार, धनंजय कुमार, शमविल निजामी, सुधीर कुमार , अमन कौशिक, अमित कैप्टन , रजनीश कुमार बिकु शामिल हैं। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ० अमर कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा तय की गई अहर्ता के अनुसार चयनित लोगों को प्रतिवर्ष राज्य सरकार द्वारा सम्मानित किया जाता है.

Related Articles

Back to top button