किशनगंजठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ठाकुरगंज : नगर पंचायत पौआखाली में सरकारी जमीन पर मकान निर्माण के रोक हेतु दिया गया आवेदन : तोहिद आलम

किशनगंज, 14 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत नगर पंचायत पौआखाली बाजार में पक्का मकान का निर्माण किया जा रहा है जिसके रोक हेतु पूर्व सरपंच व समाजसेवी तोहिद आलम ने बुधवार को पौआखाली थाना में आवेदन देकर जांच की मांग की है। तोहिद आलम ने लिखित आवेदन में कहा है कि सरकारी जमीन में अवैध तरीके से पक्का मकान दो लोगों द्वारा बनाया जा रहा है जिसमें से क्रमशः नेहरू साह, मो० कासीम के द्वारा निर्माण करवाया जा रहा है जो कि अवैध है। उन्होंने मामले की जांच की मांग की है साथ ही कानूनी कार्रवाई की भी मांग की है। इस संबंध में आरओ मनीष कुमार चौधरी ने बताया कि आवेदन कर्ता द्वारा कहा गया है कि सरकारी जमीन (लाल कार्ड) बंदोबस्ती जमीन पर पक्का मकान बनाया जा रहा है।

इसलिए उक्त जमीन के कागज की मांग की गई है। जांच के उपरांत ही मकान बनाने का आदेश दिया जाएगा, तत्काल मकान बनाने से रोक दिया गया है। वही इस संबंध में पौआखाली थानाध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने कहा कि सरकारी जमीन का बास्किट पर्चा बना हुआ है जो कि दिखाया गया है इसलिए मेरी तरफ से किसी भी प्रकार की रोक नहीं है। मो० कासिम से उक्त संबंध में पक्ष जानने का दूरभाष के माध्यम से प्रयास किया गया, परंतु उन्होंने फोन नहीं उठाया जिनके कारण उनका पक्ष नहीं रखा गया। संपर्क होते ही उनका पक्ष भी रखा जाएगा। वही लल्लू मुखिया ने कहा कि कुछ दलाल को मार्केट का जमीन को बिक्री करना चाहते है व्व होने नही देंगे।

Related Articles

Back to top button