किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के पुत्र को नीट में मिली सफलता

किशनगंज, 14 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट) 2023 में बिहार राज्य श्रम प्रवर्तन संघ के अध्यक्ष और किशनगंज में पदस्थापित श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी संजीव कुमार चौधरी और शिक्षिका मीनू चौधरी के पुत्र नमेश आर्यन ने प्रथम प्रयास में ही सामान्य वर्ग में ऑल इंडिया रैंक 4763 प्राप्त किया है। अपने गांव समाज का नाम रोशन किया। नमेश आर्यन के परिवार में खुशी का माहौल है। नीट परिणाम से नमेेश आर्यन ने समाज के युवाओं के लिए उदाहरण पेश किया। परीक्षा में पूरे देश से करीब 21 लाख बच्चो ने भाग लिया था। नमेश के पिता ने बताया कि नमेश आर्यन बचपन से ही मेधावी छात्र रहा है। नमेश मूलरूप से सुपौल जिले के नारायणपुर के रहने वाले है। पूरे गांव और किशनगंज में खुशी की लहर है। सफलता मिलने पर श्रम अधीक्षक बीरेंद्र कुमार महतो, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी शिव कुमार, लिपिक जितेंद्र कुमार झा, इंटक के जिला संयोजक अभय कुमार यादव आदि ने नमेश को बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button