किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य
किशनगंज : 12वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने मनाया विश्व रक्त दान दिवस
40 बल सदस्यों ने किया रक्त दान
किशनगंज, 14 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बुधवार को 12वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल किशनगंज के प्रांगण में विश्व रक्त दान दिवस मनाया गया। जिसमें बल के सदस्यों ने बढ चढ कर हिसा लिया और वाहिनी के 40 बल सदस्यों ने रक्त दान किया। इस रक्त दान महोत्सव में 12वीं वाहिनी के अधिकारी काईखो अतिखो, कार्यवाहक कमांडेंट, डा० आर आर अंसारी, कमांडेंट चिकित्सा, पदम सिंह मीना सहायक कमांडेंट संचार, सतपाल शर्मा, सहयक कमांडेंट और अन्य बलकर्मी शामिल रहे। साथ में सदर अस्पताल किशनगंज से एसीएमओ डा० सुरेश प्रसाद, डा० मंजर आलम और उनकी टीम तथा रेडक्रॉस के सचिव मिक्की साह और उनकी टीम इस रक्त दान अमृत महोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित रहे।