ठाकुरगंजप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ठाकुरगंज : क्षेत्र के आंगनवाड़ी केंद्रों में सेविकाओं की बढ़ रही है मनमानी, संबंधित विभाग है उदासीन

किशनगंज-ठाकुरगंज/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज और दिघलबैंक प्रखंड में आंगनवाड़ी केंद्र की सेविकाओं की मनमानी का मामला प्रकाश में आया है। बच्चों की शिक्षा के साथ ग्रामीणों को कई तरह का लाभ देने वाला आंगनवाड़ी केंद्र जिसको सेविका द्वारा चलाया जाता है और इसके लिए नियमानुसार समय सीमा भी तय की गई है। परंतु उक्त क्षेत्र में नियमों को ताक पर रखते हुए सेविका मनमाने ढंग से आंगनवाड़ी केंद्र को चला रही है, ऐसा ही एक मामला किशनगंज जिला के ठाकुरगंज प्रखंड के डुमरिया पंचायत अंतर्गत पश्चिम डुमरिया आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 170 का है जहां समय से पहले ही आंगनवाड़ी केंद्र को बंद कर दिया जाता है और बच्चों को छुट्टी दे दी जाती है प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्र संख्या 170 की आंगनवाड़ी सेविका महसूमा बेगम ने आंगनवाड़ी सेंटर को 10:59am मिनट पर ही बंद कर दिया। इस संबंध में पूछने पर सेविका ने टालमटोल किया। वही दूसरा मामला दिघलबैंक प्रखंड के कमाती वार्ड नं 05 के आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 137 का है जहां बुधवार सुबह का है जहाँ केंद्र के दरवाजे पर ताला लटका हुआ मिला। फैजान अहमद,जिला परिषद सदस्यवही इस संबंध में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 137 की सहायिका ने जानकारी देते हुए बताया कि सेविका ने तीन माह पूर्व ही त्याग पत्र दे कर नौकरी छोड़ दी है। आंगनबाड़ी में ताला बंद को लेकर जब सहायिका से पूछा गया तो सहायिका नजमीना खातून ने बताया कि उनकी तबियत खराब होने के कारण आज उन्होनें आंगनबाड़ी सेंटर नहीं खोला है। आंगनबाड़ी के मामले का खुला उस वक्त हुआ जब स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीणों को कुछ महीनों से लाभ नहीं मिल रहा है और एलएस आती है मीटिंग करती है और फोटो खींच कर चली जाती है। वही ग्रामीणों ने बताया की पिछली बार भी एलएस आई और मीटिंग में कुछ महिलाओं के फोटो खींची और फिर चली गई। ग्रामीण महिलाओं ने बताया की आंगनबाड़ी में मिलने वाला राशन और बच्चो को पकाकर मिलने वाला खाना भी बंद है। इस संबंध में क्षेत्र संख्या 11 के जिला परिषद सदस्य फैजान अहमद ने कहा कि ऐसे लोगो पर कार्रवाई होनी चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button