झारखंडराजनीतिराज्यविचार

झारखंड सरकार के बजट में युवा,महिला,आदिवासी व किसानों के लिए कुछ खास नहीं – अमित तिवारी

नवेंदु मिश्र

मेदिनीनगर – झारखंड सरकार के बजट में आदिवासी किसान महिला युवा के लिए कुछ खास नहीं।झारखंड में 2019 से सत्तासीन महा गठबंधन की सरकार ने राज्य के विकास के लिए अब तक कुछ विशेष किया ही नहीं है सिर्फ बजट की घोषणा करती है और साल भर लूट खसोट में लगी रहती है राज्य में चलायी जा रही छोटी-बड़ी योजनाएं भी कब से आधार में लटकी हुई है। इस तक बंधन की सरकार से राज्य के आदिवासी समाज महिलाएं किसान युवा परेशान एवं हतोत्साहित है। झारखंड बनने के बाद सबसे ज्यादा भ्रष्टाचारी साबित हुई है हेमंत सरकार। आज का बजट निराशाजनक है बिना विजन का बजट पेश किया गया है आम जनमानस को इस बजट से लाभ तो होगा ही नहीं बल्कि परेशानियां बढ़ेंगे। अमित कुमार तिवारी जिला अध्यक्ष भाजपा पलामू।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!