‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के कर्मियों ने कर्पूरी ठकुर सदन के पास किया पौधारोपण।..
त्रिलोकी नाथ प्रसाद/सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो(पीआईबी) एवं केंद्रीय संचार ब्यूरो(सीबीसी) पटना के अधिकारियों-कर्मचारियों के द्वारा शुक्रवार (30 अगस्त 2024) को ‘एक पेड़ माँ के नाम’ वैश्विक अभियान के तहत आशियाना-दीघा रोड पर स्थित कर्पूरी ठकुर सदन के बाहरी परिसर में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा 20 से अधिक पौधे लगाए गए, जिनमें मुख्य रूप से अशोक, महोगनी, अर्जुन आदि के पौधे थे। ‘एक पेड़ माँ के नाम’ एक वृक्षारोपण अभियान है, जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस 2024 पर की थी।
पौधारोपण अभियान पीआईबी के निदेशक आशीष लकड़ा और सीबीसी के कार्यालय प्रमुख संजय कुमार के नेतृत्व में चलाया गया। मौके पर पीआईबी के निदेशक आशीष लकड़ा कहा कि जहाँ पर्यावरण के लिए पेड़ अहम् है वहीँ जीव-जंतु को जीवन प्रदान करने वाला है इसलिए पर्यावरण और पेड़ के बीच बहुत ही अटूट संबंध है। वहीँ, सीबीसी के कार्यालय प्रमुख संजय कुमार ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी प्रत्येक व्यक्ति की है और हर व्यक्ति को ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान से जुड़ कर पेड़-पौधे लगाने चाहिए। उन्होंने कहा कि पेड़ सिर्फ जीव जंतु को ही जीवन नहीं देता बल्कि कृषि मृदा, जल की गुणवत्ता और जैव विविधता को भी बेहतर बनाये रखता है ।
‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत वन प्रमंडल पटना की और से प्राप्त पौधों को लगाया गया। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो एवं केंद्रीय संचार ब्यूरो के नवल झा, अमरेन्द्र मोहन, योगेन्द्र प्रसाद, अभय कुमार,अफरोज आलम,रंजित,अरविन्द, सुरेन्द्र, राजू,हितेंद्र मिश्रा, राकेश, मुकेश रौशन,एश्वर्य आदि ने एक पेड़ माँ के नाम’ पौधा लगाया। साथ ही पौधा की देखभाल का भी संकल्प लिया ।
***