किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिला पदाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक जिला सभागार में सम्पन्न हुई। इस दौरान अनुमंडलाधिकारी, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, प्रभारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे। बैठक के दौरान खाद्यान्न उठाव व वितरण, पीडीएस दुकान का निरीक्षण, किरासन उठाव/वितरण, राशन कार्ड, उच्च न्यायालय के मामले, लोक शिकायत मामलो आदि बिंदुओ पर समीक्षा हुई।
