छतरपुर – छतरपुर प्रखण्ड के कुटिया मोड़ से पाटन जाने वाली मुख्य सड़क में केरकी मोड़ के पास सरईडीह से पाटन जाने वाली कमांडर अनियंत्रित होकर पलट गई । जिसमें एक महिला और एक पुरूष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है मृत महिला नौडीहा बाजार प्रखण्ड के पंचयात खैरादोहर निवासी अनवर हुसैन के 35 वर्षीय पत्नी रुकसाना खातून को घटनास्थल पर ही मौत हो गई । साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि मृत रुखसाना जमीनी विवाद के केस की तारीख पर मेदनीनगर जा रही थी। वही दूसरे मृत पुरुष प्रखण्ड क्षेत्र के सरईडीह पंचायत के गम्हरियाडीह निवाशी बिरजू भुईया के 40 वर्षीय पुत्र बिनेशर भुईया की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल है। जिससे गाँव में मातम पसर गया।
