किशनगंज-ठाकुरगंज/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के डुमरिया पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 03 में बुधवार की रात तकरीबन 1 बजे के आसपास बसूदन पति स्व याकूब आलम के घर में आग लगने से दो गाय जल कर मर गई तो वहीं गाय का एक बच्चा आग की चपेट में आने से झुलस गया है
जिसका इलाज जारी है। पीड़ित परिवार ने बताया कि मवेशी घर में आग लगी और आग बढ़ते बढ़ते दूसरे घर तक पहुंच गया जिसमें परिवार के लोग सोए हुए थे गरीमत रही की किसी तरह वक्त रहते आग पर काबू पाया गया नहीं तो दूसरा घर भी जलकर राख हो जाता फिर भी दूसरे घर का कुछ हिस्सा जलकर राख हो गया हैं।
