ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

कल टीकाकरण का विशेष अभियान दिवस

16 जून को टीकाकरण के मेगा इवेंट का होगा आयोजन।
43500 व्यक्तियों के टीकाकरण का लक्ष्य हुआ निर्धारित।

प्रत्येक प्रखंड में दो स्टैटिक सेंटर तथा 4 मोबाइल टीम कार्यरत रहेगी।

राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पाटलिपुत्रा में भी 24×7 सुविधा कल से होगा शुरू।

एसकेएम एवं रामदेव महतो सामुदायिक भवन में इवनिंग सेवा(4PM to 11 PM) कल से होगा शुरू।

सभी केंद्रों पर 18 प्लस /45 प्लस /प्रथम डोज एवं द्वितीय डोज का लगेगा टीका।

जिलाधिकारी ने सभी केंद्रों पर वैक्सीन के साथ टीकाकरण टीम को ससमय हाजिर रहने तथा लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हासिल करने का सख्त निर्देश।

जिलाधिकारी ने टीकाकरण अभियान के सफल एवं सुव्यवस्थित आयोजन हेतु जिला से लेकर प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ की बैठक, प्रखंडवार तैयार का लिया जायजा ।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –जिलाधिकारी ने टीकाकरण अभियान को गति प्रदान करने हेतु संबंधित अधिकारियों के साथ जूम के माध्यम से बैठक की तथा आवश्यक निर्देश दिया। बैठक में अवगत कराया गया कि ग्रामीण क्षेत्र में 16 जून को प्रत्येक प्रखंड अंतर्गत टीकाकरण का विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक प्रखंड में दो स्टैटिक केंद्र बनाए जाएंगे तथा 4 मोबाइल टीम कार्यरत रहेगा जिसके द्वारा लक्षित समूह को मेगा प्लान के तहत टीकाकृत किया जाएगा। दो स्टेटिक टीम में एक टीम जीविका दीदी के लिए कार्य करेगा जहां 200 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है दूसरी टीम शिक्षक एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए कार्यरत रहेंगे जहां 250 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिलाधिकारी ने जिला प्रोग्राम प्रबंधक जीविका एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्रखंडवार केंद्र का चयन करने एवं टीका लेने वाले व्यक्तियों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इस कार्य हेतु जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी अपनेअपने प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर इस कार्य का निष्पादन करेंगे।
इसके अतिरिक्त प्रत्येक प्रखंड में दो मोबाइल गाड़ी कार्यरत रहेंगे। प्रत्येक गाड़ी में दो टीकाकरण टीम रहेगी। एक गाड़ी से चलने वाली दो टीम जीविका दीदियों को टीकाकृत करेगी। इसके लिए जिला कार्यक्रम प्रबंधक को 4 केंद्र का चयन करने तथा प्रत्येक सेंटर पर 50-50 के समूह को टीकाकरण कराने का निर्देश दिया गया है। अर्थात जीविका के लिए लक्षित समूह के रूप में 200 व्यक्तियों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। दूसरी गाड़ी से चलने वाली दो टीकाकरण टीम आईसीडीएस के अधीन कार्य करेगी जिसके लिए 4 सेशन साइट का चयन करने तथा प्रत्येक साइट के लिए 50-50 की संख्या में लोगों को टीकाकरण से आच्छादित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अर्थात आईसीडीएस के लिए भी 200 का लक्ष्य निर्धारित है। उक्त कार्य के सफल एवं सुचारु संपादन सुनिश्चित कराने हेतु जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक जीविका को आपसी समन्वय बनाकर टीकाकरण का सफल अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है इसके लिए उक्त अधिकारियों को आपस में बैठक कर प्रखंड मैं आयोजित इन कार्यक्रमों को सफल बनाने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने सभी सेशन साइट पर पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराने तथा एएनएम तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर की टैगिंग करने का निर्देश दिया है। उक्त कार्य के सफल संपादन हेतु जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को मॉनिटरिंग करने को कहा है। इस मेगा प्लान के तहत प्रत्येक केंद्र पर 18 प्लस 45 प्लस प्रथम डोज एवं द्वितीय डोज दिए जाएंगे। प्रखंड अधीन संचालित उक्त कार्यक्रमों के अतिरिक्त टीकाकरण हेतु संचालित अन्य सेशन साइट पूर्ववत जारी रहेंगे। सभी केंद्रों पर वैक्सीन के साथ कर्मियों को उपलब्ध रहने तथा उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया है।

उसी प्रकार से जिलाधिकारी ने शहरी क्षेत्र में संचालित टीकाकरण अभियान की भी समीक्षा की तथा अधिकारियों को 16 जून के स्पेशल डे के अवसर पर सभी केंद्र कार्यरत अवस्था में रखने तथा शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया है। तदनुसार सभी विशेष टीकाकरण केंद्र तथा टीका एक्सप्रेस कार्यरत अवस्था में रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पाटलिपुत्र में टीकाकरण की 24 × 7 की सुविधा उपलब्ध कराई गई है जो कल से चालू हो जाएगा। वहीं दूसरी ओर श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल पटना तथा रामदेव महतो सामुदायिक भवन पटना सिटी में पूर्व से संचालित टीकाकरण कार्यक्रम9AM to 4PM को विस्तारित करते हुए इवनिंग पाली भी शुरू की गई है जो 4PM to 11 PM कार्यरत रहेगा। संध्या बेला के टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत दोनों केंद्रों पर कल से की जाएगी।

बैठक में उप विकास आयुक्त श्री रिचि पांडे अपर समाहर्ता सामान्य श्री विनायक मिश्रा सिविल सर्जन डॉ विभा सिंह सहित कई अन्य अधिकारी जुड़े हुए थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button