Uncategorized

पृथ्वी दिवस पर पृथ्वी को सजाने व सँवारने लिए पौधारोपण के साथ-साथ कचरा प्रबंधन जरूरी


जी हां ,आज नैतिक जागरग मंच वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में पृथ्वी दिवस के अवसर पर *आइए धरा का उसका गौरव का गौरव लौटाएं पौधारोपण कर पृथ्वी को हरा-भरा बनाएँ* कार्यक्रम के तहत पौधा वितरण और पौधारोपण का कार्यक्रम सन् फ्लावर चिल्ड्रेन्स एकेडमी पटखौली- मलकौल में आयोजित हुआ। *मुख्य अतिथि द्वय अतिथि श्री दीपक कुमार मिश्र अनुमंडल पदाधिकारी बगहा और श्री पंकज डंगवाल कमांडेंट 65 वीं वाहिनी तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती उषा डंगवाल के उपस्थिति में दो दर्जन से ज्यादा फलदार व पुष्पी एवं 3 दर्जन से ज्यादा इमारती पौधों महोगनी को वितरित किया गया*। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से की गई । अवसर पर *नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री अरुण कुमार सिंह उपाध्यक्ष श्री अरविंद कुमार सिंह सचिव निप्पू कुमार पाठक महिला समन्वयक श्रीमती शशि पांडे एवं विद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य श्री रघुवंश मणि पाठक ने मुख्य अतिथियों को अंगवस्त्र ,चंदन का पौधा तथा झोला देकर के सम्मानित किए*। तदुपरांत शिक्षक श्री विनोद कुमार उपाध्याय और राजेश कुमार गोड़ को फलदार पौधे चंपा महोगनी व महुआ आम आदि का पौधा देकर सम्मानित किया गया ।उसके उपरांत *अधिवक्ता द्विजेंद्रनाथ पाठक के सुपुत्र सुशांत पाठक को को आम और चंपा का पौधा दिया गया ।किसान शोधन यादव और सिकंदर यादव एवं प्रमोद यादव को महोगनी पौधे के चार चार पौधे तथा भागवत दास उर्फ फलाहारी बाबा को दो दर्जन से ज्यादा पौधे पौधारोपण हेतु प्रदान किए गए* ।
पृथ्वी का संरक्षण और स्वस्थ पर्यावरण का निर्माण कैसे हो? इ पृथ्वी दिवस के पावन अवसर पर चर्चा करते हुए मंच की उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने पृथ्वी को साफ रखने की विधि व ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिए पौधारोपण को आवश्यक बताया।
*वहीं शिक्षक विनोद उपाध्याय ने पौधारोपण के कार्यक्रम को की सराहना करते हुए नैतिक जागरण मंच का आभार व्यक्त हुए कहा कि आज मुझे बेहद खुशी हो रही है कि नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा हमें बगहा के महान पदाधिकारियों के हाथों पौधा मिला*। विशिष्ट अतिथि महोदय श्रीमती उषा डंगवाल ने लोग उपस्थित लोगों से अपील की सिगरेट तंबाकू गुटखा ये सब स्वास्थ्य के लिए ही नहीं अपितु पर्यावरण के लिए भी हानिकारक है ।गंदगी से व्यक्ति बिमार होता है। फिर भी न जाने बगहा में कैस गंदगी है* ? उन्होंने एसडीएम साहब और कमांडेंट डंगवाल सर से सफाई को प्रोत्साहन करने के लिए जागरूकता हेतु आग्रह कीं।
मुख्य अतिथि श्री पंकज डंगवाल ने भी पौधारोपण के लिए नैतिक जागरण मंच की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि हमें पृथ्वी को की रक्षा करनी है ।तो पौधारोपण के साथ-साथ प्लास्टिक का उपयोग भी बन्द करना होगा। प्रदूषण को कम करना होगा। माननीय एसडीएम बगहा श्री दीपक मिश्र ने तो यहां तक कह डाला कि हम लोगों पृथ्वी को जितना दूषित करेंगे ।उसका खामियाजा भी हमसभी को ही भरना होगा ।यही कारण है कि पूरा बिहार सूखाग्रस्त है ।वैज्ञानिकों के अनुमान भी अब कारगर नहीं हो पा रहा है। क्योंकि जब हम प्रकृति को छेड़ते हैं ।तो प्रकृति भी हमसे बदला लेती है। बगहा के पानी को तो देखिए ।यहां जो आता है ।वह टाइफाइड बुखार से एक बार जरूर ग्रसित हो जाता है। पानी भी अब पीने योग्य नहीं है। इसलिए जितना हो सके थार्मोकोल ,प्लास्टिक के बनी वस्तुएं ,सिंगल यूज प्लास्टिक से दूरी बनाने में ही भलाई है। उन्होंने यह भी कहा कि एक पेड़ 100 पुत्र समान को चरितार्थ करते हुए पौधों को लगाएं भी तथा पौधों का संरक्षण भी करें ।
अंत में मुख्य अतिथियों द्वारा पौधा लगाया गया ।मंचके अध्यक्ष अरुणकुमारसिंह के धन्यवाद ज्ञापन के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button