किशनगंज के देवघाट खगड़ा में तीन दिवसीय हरिनाम संकीर्तन कार्यक्रम संपन्न, भक्तिमय माहौल में गूंजे हरे रामा-हरे कृष्णा

किशनगंज,24मई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, शहर के देवघाट खगड़ा में आयोजित तीन दिवसीय हरिनाम संकीर्तन कार्यक्रम श्रद्धा और भक्ति के रंग में रंगा रहा। कार्यक्रम की भव्य शुरुआत शनिवार को कलश यात्रा के साथ हुई, जिसमें श्रद्धालुओं ने पारंपरिक वेशभूषा में भाग लिया। कलश यात्रा को लेकर लोगों में विशेष उत्साह देखा गया।
इस धार्मिक आयोजन में बंगाल से आए कलाकारों द्वारा प्रस्तुत भजन-कीर्तन और रासलीला ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। विशेष रूप से संध्या काल में बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालु कार्यक्रम स्थल पर उमड़े और भक्ति रस में सराबोर हो गए।
कार्यक्रम स्थल और आसपास का वातावरण हरे रामा-हरे कृष्णा की गूंज से गुंजायमान रहा। मंत्रोच्चार और रासलीला के जरिए संपूर्ण वातावरण को भक्तिमय बनाया गया। मंदिर परिसर को आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया था, जो श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा से ओत-प्रोत कर रहा था।
रविवार को कार्यक्रम के अंतिम दिन, श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति की ओर से बताया गया कि अंतिम दिन भी हरिनाम संकीर्तन और प्रसाद वितरण का विशेष कार्यक्रम जारी रहेगा।
इस संकीर्तन कार्यक्रम ने क्षेत्र में धार्मिक चेतना का संचार किया और सामाजिक समरसता की मिसाल पेश की।