झारखण्डताजा खबररणनीतिराज्यविचार

इस बार परिवर्तन कीजिए क्षेत्र में हमें आशीर्वाद दीजिए, हम क्षेत्र की तस्वीर और तकदीर दोनों बदलने का काम करेंगे – चंद्रमा कुमारी

नवेंदु मिश्र

छतरपुर – पाटन छतरपुर विधानसभा क्षेत्र की भावी प्रत्याशी चंद्रमा कुमारी का दौरा प्रतिदिन पूरे विधानसभा क्षेत्र में बारी-बारी से हो रहा है। उनकी लोकप्रियता दूर-दूर तक बढ़ रही है उनका भी स्पष्ट मानना है कि जब दौरा बढ़ेगा तभी दायरा बढ़ेगा। उन्होंने सबसे संपर्क करते हुए कहा कि इस क्षेत्र की खुशहाली के लिए इस बार आप लोग वास्तव में परिवर्तन कीजिए। लोग आते हैं वोट मांगते हैं और आपको आपके ही हालात पर छोड़ जाते हैं, इस बार आप सभी जाति धर्म के नाम पर वोट न देकर के विकास के नाम पर वोट दीजिए। हालांकि कई जगहों पर उन्हें यह कहा गया कि वोट मांगते समय सभी नेता ऐसे ही बोलते हैं और अभी तक जितने भी हैं वह सब के सब बदल चुके हैं। हम गरीबों पर कोई ध्यान नहीं देता है अभी भी कई गांव में कुएं का पानी प्रयोग करने को लोग मजबूर हैं। यह सब जान करके दुख भी होता है, कई लोगों ने तो यहां तक कहा भी कि हम सभी लोग यह सोच करके वोट देते हैं कि इस बार क्षेत्र में परिवर्तन होगा लेकिन वही पुराना ही राजी लोग अलापते हैं और काम कुछ नहीं करते हैं
इस बीच में कई लोगों ने यह भी कहा कि अभी तक आप सभी ने जिनको वोट दिया है वह गरीबि को जिएंगे तब जाकर के गरीबों का दर्द समझ पाएंगे। इस पर छतरपुर पाटन विधानसभा क्षेत्र के भावी विधायक प्रत्याशी चंद्रमा कुमारी ने कहा की यह चुनाव कोई राष्ट्रीय स्तर का चुनाव नहीं है यह नाली गली का चुनाव है। विश्वास तो आप लोग अभी तक करते आए हैं और हमेशा धोखा ही मिला है। लेकिन इस बार हमें मौका देकर के देखिए पिछले वाले लोगों की तरह नहीं होगा। जब आपने अभी तक हमें मौका ही नहीं दिया है तो हम अभी चाह कर के भी आपकी समस्या को दूर कैसे कर पाएंगे? एक बार मौका देकर के देखिए फिर आजमाईए, हम किसी को भी निराश नहीं होने देंगे। जिस पर लोगों ने प्रसन्नतापूर्वक कहा कि वोट तो देंगे ही। एक आप ही ऐसी प्रत्याशी हैं जो चारों तरफ घूम रही हैं नहीं तो बाकी लोग पार्टी के नाम पर टिकट लेकर के ऊपर से ऊपर आ जाते हैं और उन्हीं को वोट देना पड़ता है। नेता हम सभी को मजबूर समझते हैं वोट देने के लिए इस दौरान बैदा कला, तारूदाग, विषयपुर,चराई, सिल्दाखुर्द, लकडाहीबाजार,खरैदोहर, गांव में जनसंपर्क की और आशीर्वाद प्राप्त की। उन्होंने यह भी कहा कि
स्वभाव अपना विकासशील है,
समय के साथ सोच गतिशील है,
हर गरीब के आवाज के लिए,
आप सभी से बदलाव की अपील है।
आप सब परिवर्तन कीजिए हमें अपना आशीर्वाद दीजिए हम क्षेत्र की तस्वीर और तकदीर दोनों बदलकर रख देंगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!