नवेंदु मिश्र
मेदिनीनगर – मेदिनी नगर के छः मोहान चौक एवं कचहरी चौक पर सघन जॉच अभियान चलाया गया चार पहिया वाहन एवं दोपहिया का जांच किया गया जिसमें दो पहिया वाहन के कुछ गाड़ियो के चालक बगैर हेलमेट एवं ट्रिपल लोड थे और कुछ बिना लाइसेंस के गाड़ी चला रहे थे ।
जिनके वहान को जप्त कर सुरक्षार्थ हेतु शहर थाना में रखा गया है । जिसमे ,23 वाहन मोटरसाइकिल गाड़ीयो तथा 01मोटरसाइकिल चालक कचहरी चौक पर दारू पीकर मोटरसाइकिल गाड़ी चला रहे थे उनके गाड़ियों को भी जप्त कर सीजीएम कार्यालय डाल्टनगंज चालान फाइन हेतु भेजा गया है । आज सीजीएम कार्यालय डाल्टनगंज पलामू में सभी वाहनों को फाइन चालान हेतु भेजा गया है। आज सीजीएम कार्यालय डाल्टनगंज पलामू से 06 मोटरसाइकिल गाड़ियों का चालान फाइन राशि 17,00 रुपया आया तथा परिवहन कार्यालय डाल्टनगंज पलामू से 24 मोटरसाइकिल गाड़ियों का चालान फाइन राशि 39,150 रुपया एवं 02 दारू मोटरसाइकिल गाड़ियों का चालान फाइन राशि 21000 रुपया आया है आज दिनांक 30.9.2024 को टोटल चालान फाइन राशि 77,150 ( सतहत्तर हजार एक सौ पचास)रुपया फाइन आया है।