Uncategorized

जिलाधिकारी द्वारा जिला अतिथि गृह, पटना के *वेबसाईट* का किया गया लोकार्पण।।..

वेवसाईट *यूजर-फ्रेन्ड्ली*; इसकी *डिजायनिंग काफी आकर्षक*:- डीएम

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-: जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने आज जिला अतिथि गृह, पटना के वेबसाईट(http://districtguesthousepatna.bihar.gov.in) का लोकार्पण किया। पटना समाहरणालय स्थित एन०आई०सी० वीडियो कान्फ्रेंसिंग कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में इसे लाइव किया गया।

इस वेब एप्लीकेशन को *एनआईसी, पटना* द्वारा डिजायन एवं विकसित किया गया है। इसे एंड्रायड मोबाइल पर भी आसानी से एक्सेस किया जा सकता है।

डीएम डॉ सिंह ने कहा कि वेबसाइट यूजर-फ्रेंडली एवं साॅफिस्टिकेटेड है। इसकी डिजायनिंग काफी आकर्षक है। इस वेबसाइट से अतिथि / अधिकारी पटना अतिथि गृह से संबंधित जानकारी सरलतापूर्वक देख सकते है एवं कमरों के आरक्षण की *ऑनलाइन प्रक्रिया* सुगमता से कर सकते हैं। जिलाधिकारी डॉ सिंह ने राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केन्द्र (एनआईसी), पटना की टीम को *बधाई देते हुए इस वेबसाइट को पारदर्शक एवं उपयोगी* बताया।

इस वेब पोर्टल के माध्यम से गेस्ट द्वारा रजिस्ट्रेशन कराने के बाद उनके पर्सनल डैशबोर्ड पर रूम रिजर्वेशन की सुविधाएं आएगी। रिजर्वेशन ट्रैकिंग एवं रिजर्वेशन कैंसिलेशन के साथ-साथ अतिथि गृह में प्राप्त सुविधाओं के बारे में फीडबैक भी दिया जा सकता है। प्रीवियस बुकिंग हिस्ट्री भी देखी जा सकती है।

डीएम डॉ सिंह ने कहा कि यह वेब पोर्टल डिपार्टमेंट के लेवल पर सिंगल-प्वाइंट मॉनिटरिंग के लिए जिला अतिथि गृह के अंदर टोटल इंटरकनेक्टिविटी प्रदान करता है।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि जिला अतिथि गृह, पटना में अतिथियों की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रशासन सतत प्रयत्नशील एवं प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता सामान्य श्री अमिताभ सिन्हा, नयाचार पदाधिकारी श्री प्रवीण कुंदन, जिला सूचना-विज्ञान पदाधिकारी श्री पंकज कुमार, तकनीकी निदेशक, राज्य सूचना-विज्ञान केन्द्र श्री उमा प्रसाद मित्रा, सहायक जिला सूचना-विज्ञान पदाधिकारी श्री रामभगवान सिंह, जिला सूचना प्रौद्योगिकी प्रबंधक श्री कुणाल झा, एनआईसी एवं नयाचार शाखा के अन्य पदाधिकारी तथा कर्मी भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button