District Adminstrationअपराधकिशनगंजठाकुरगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज में बिन पूंजी का धंधा इंट्री, माफियायो के लिए वरदान से कम नही। 

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले में इन दिनों ओवर लोड ट्रकों का आर पार करवाना इंट्री माफिया के द्वारा जारी है। रात को छोड़िए दिन के उजाले में खुलेआम बिन रोक टोक के ओवर लोड ट्रक चल रहा है। जिससे सड़क तो खराब हो ही रहा है और राजस्व का नुकसान वो अलग। तो सवाल यह उठता है कि आखिर जो इंट्री बंद हो गया था अब किनके बल बूते खुलेआम चलवाया जा रहा है जिससे बिहार सरकार का खजाना को लूटा जा रहा यह उच्च स्तरीय जांच का विषय है। शुक्रवार को ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत पौआखाली थाना क्षेत्र के NH 327E से बोल्डर पत्थर लदे ओवर लोड कई ट्रोको को जिला खनन पदाधिकारी वीणा कुमारी ने अपनी टीम के साथ पहुंच कर जप्त किया है। ऐसा भी नही की ओवर लोड ट्रक सिर्फ आज ही चला और पकड़ा गया। ओवरलोड ट्रक रोज नियम कानून का धज्जियां उड़ाते हुए इंट्री माफियाओं के द्वारा सरकारी खजाने पर करोड़ो करोड़ रुपए का डाका डाल अपना जेब भरने का कार्य किया जा रहा है। बताया जाता है कि मौके से ओवरलोड ट्रकों के ड्राइवर फरार हो गए। वही जप्त किए गए ओवरलोड ट्रकों को थाना के सुपुर्द करने तथा आगे की कार्रवाई करने की प्रक्रिया की जा रही है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार बंगाल का इंट्री माफिया बिहार के किशनगंज शहर के हलीम चौक में वाजपते किराए का मकान में रहकर अपने चार पांच गुर्गे के साथ रात 10 बजे के बाद NH27 और NH 327E पर ओवरलोड ट्रक पार करवाते देखा जा सकता है। इन माफियाओं के द्वारा अपना पहुच का धौस भी जमाया जाता है। एक बार फिर से किशनगंज में ओवरलोड ट्रकों का परिचालन इंट्री माफियाओं के द्वारा जारी है। जिसको गुप्त रूप से जाल बिछाकर पकड़ने की जरूरत है ताकि सरकार का राजस्व का करोड़ो करोड़ रुपए का क्षति रोका जा सके। पर एक सवाल यहाँ यह भी है कि कार्रवाई करेगा कौन..?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button