ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर के SAG रैंक के अधिकारीयों की टीम जिनमें प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी, CE/SD, CEGE, CRSE/कोचिंग, CPTM, CSTE/प्रोजेक्ट, एन.ई. रेलवे/गोरखपुर शामिल थे, ने समस्तीपुर मंडल के जनकपुर रोड – दरभंगा जं खंड का अंतर रेलवे सेफ्टी ऑडिट निरीक्षण किया |

त्रिलोकी नाथ प्रसाद -निरीक्षण के दौरान अंतर रेलवे सेफ्टी ऑडिट टीम के द्वारा जनकपुर रोड स्टेशन, यार्ड, रिले रूम, मेजर ब्रिज संख्या 18 (जोगियारा-कमतौल), कमतौल स्टेशन, यार्ड, SEJ, कर्वे संख्या 32, कमतौल- मुह्हमदपुर के बीच नॉन इंटरलॉक समपार फाटक संख्या 15/सी/ई, दरभंगा जं स्टेशन, यार्ड, पैनल कक्ष, रिले रूम, क्रू लॉबी, रनिंग रूम, ART, कोचिंग डिपो, इंटरलॉक समपार फाटक संख्या 26/स्पेशल/टी आदि का गहन निरीक्षण किया गया |

निरीक्षण के दौरान इंटर रेलवे सेफ्टी ऑडिट टीम के साथ समस्तीपुर मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक-1 श्री जे.के. सिंह, श्री रुपेश कुमार, सीनियर DOM, श्री राहुल देव, सीनियर DSTE, श्री रविश रंजन, सीनियर DME(C&W), श्री विनोद कुमार गुप्ता, सीनियर DEN-1, श्री भीमसेन सिंह, सीनियर DME(TRD), श्री आशुतोष झा, सीनियर DEE(OP), श्री डी.के.चंद, DSO उपस्थित थे तथा निरीक्षण में इंटर रेलवे सेफ्टी ऑडिट टीम को सहयोग किया |

निरीक्षण के दौरान पूर्वोतर रेलवे/गोरखपुर से आये संरक्षा ऑडिट टीम के सदस्य काफी संतुष्ट थे|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button