अपराध

देशी पिस्टल 01, मैगजीन 01, 09 जिन्दा कारतुस  एवं मोबाईल 01 के साथ गिरफ्तार।…

गुड्डू कुमार सिंह/आरा:- (गड़हनी) थाना अन्तर्गत बड़ी घटना को अंजाम देने से पूर्व 01 अपराधकर्मी को देशी पिस्टल 01, मैगजीन 01, जिन्दा कारतुस 09 एवं मोबाईल 01 के साथ गिरफ्तार-

➤ पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि पूर्व के काण्ड के प्राथमिकी अभियुक्त अवैध हथियार के साथ अगिऑव गड़हनी मोड़ के पास घुम रहे है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। सूचना मिलते ही अधोहस्ताक्षरी अपने दिशा-निर्देश में थानाध्यक्ष अगिऑव (गड़हनी) थाना के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर घटना का सत्यापन एवं छापामारी हेतु निर्देशित किया गया।

सत्यापन एवं छापामारी के कम में जैसे ही अगिऑव गड़हनी मोड़ के पास पहुँचे तो देखे कि एक व्यक्ति खडा है। फिर घेराबंदी कर 01 व्यक्ति को गिरफ्तार कर, देशी पिस्टल 01, मैगजीन 01, जिन्दा गोली 09 एवं मोबाईल 01 जप्त / बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम(i) दीपक यादव, पिता-दीनदयाल यादव, सा०-नहसी, थाना-अगिऑव (ग०), जिला-भोजपुर। गिरफ्तार दीपक यादव का

इस संबंध में अगिऑव (गड़हनी) थाना काण्ड सं0-160/24, दिनांक-03.09.2024, धारा- 126(2)/109(1)/352/351(2)/3 (5) बी.एन.एस-2023 एवं 27 आर्म्स एक्ट। गिरफ्तार अभियुक्त का पूर्व के कांडों में अपराधिक इतिहास रहा है।जो इस प्रकार है।

(i) चरपोखरी थाना काण्ड सं0-189/19, धारा-302/307/102 (बी) भा०द०वि० (ii) पीरो थाना काण्ड सं0-272/19, दिनांक-05.10.2019, धारा-395 भा०द०वि० (iii) आरा नगर थाना काण्ड सं0-298/20, दिनांक-13.06.2020, धारा-42/52 PRISONERS ACT. (Vi) उदवंतनगर थाना काण्ड सं0-450/19, दिनांक-14.11.2019, धारा-392 भा०द०वि०

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!