प्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

भारतीय मानक ब्यू,रो ने देश के स्कूालों में स्टैंंडर्ड कल्बोंं का किया गठन।…

विज्ञान के शिक्षक को मेंटर एवं छात्र-छात्राओं को बनाया गया मेम्बार

बिहार के 38 जिलों के 56 स्कूछलों में क्ल ब बनाया गया और कई स्कूयलों क्‍लब बनाए जाएंगें

नालंदा तथा शेखपुरा जिले में स्टैं डर्ड क्लबब के सदस्य् छात्र-छात्राओं को मानक के प्रारूप को उदाहरण सहित समझाया

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-भारतीय मानक ब्यू8रो ने पूरे देश के स्कू लों में स्टैं्डर्ड कल्बोंय का गठन किया है, जिसमें विज्ञान के शिक्षक को मेंटर बनाया गया है एवं छात्र-छात्राओं को मेम्बार बनाया गया है। बिहार के 38 जिलों के 56 स्कूमलों में क्ल्ब बनाया गया है एवं आगे और कई स्कूगलों क्‍लब बनाए जाएंगें।

इसी क्रम में भारतीय मानक ब्यूंरो, पटना शाखा कार्यालय ने आज (08 मई 2023) नालन्दा जिले के दो विद्यालयों +2 उच्च विद्यालय गुरुशरणपुर, नालन्दा एवं +2 गर्ल्स हाई स्कूल, सोहसराय, नालंदा, तथा शेखपुरा जिले के एक विद्यालय राजकीयकृत माध्यमिक विद्यालय, मेहुस, शेखपुरा में स्टैंवडर्ड क्लवब के सदस्यृ छात्र-छात्राओं को मानक के प्रारूप को उदाहरण सहित समझाया गया, बीआईएस इतिहास, गतिविधियों के साथ-साथ मानकीकरण के उद्देश्य को पॉवरपॉइंट प्रस्तुति के माध्यम से समझाया गया। उनके बीच स्टैंकडर्ड राइटिंग कम्पीॉटीशन का आयोजन भी किया गया।
इस अवसर पर स्कूील के प्राचार्य, शिक्षक, मेंटर एवं भारतीय मानक ब्यूकरो के अधिकारी उपस्थिलत थे। छात्र-छात्राओं के बीच उत्साेहबर्द्धन के लिए स्टैंमडर्ड राईिटंग के लिए पुरस्कालर भी दिए गए।
**

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!