District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज में उद्योग विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित, डीएम ने धीमी प्रगति पर जताई चिंता

किशनगंज,12जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में समाहरणालय स्तिथ सभागार में गुरुवार को उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई तथा लक्ष्य से पीछे रहने वाले बैंकों को कड़ी हिदायत दी गई।

बैठक की मुख्य बातें:

  • पीएमईजीपी योजना के तहत वर्ष 2024-25 में 189 लक्ष्य के विरुद्ध 119 प्रकरण स्वीकृत, 143 का मार्जिन मनी दावा और केवल 73 का वितरण हुआ है। वहीं वर्ष 2025-26 के लिए फिलहाल पोर्टल बंद है।
  • पीएमएफएमई योजना के अंतर्गत 138 लक्ष्य में अब तक केवल 6 प्रकरण स्वीकृत हुए हैं, जबकि कोई भी वितरण नहीं हुआ है।
  • पीएम विश्वकर्मा योजना में स्टेज 2 से 3 में 5141 आवेदन अग्रसारित हुए हैं। 1140 लाभुकों को जन शिक्षण संस्थान द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। 260 लाभुकों को ऋण स्वीकृति मिली, जिनमें से 212 को 194.41 लाख रुपये का वितरण किया गया।
  • बिहार लघु उद्यमी योजना में 2023-24 व 2024-25 के तहत कुल 756 लाभुकों को प्रथम किस्त प्राप्त हुई, जबकि 386 को द्वितीय किस्त दी गई। 169 लाभुकों को दस्तावेज त्रुटियों के कारण किस्त अस्वीकृत की गई।
  • मुख्यमंत्री उद्यमी योजनाओं के तहत 2023-24 में 314 चयनित लाभुकों में 66 तक को तृतीय किस्त मिल चुकी है, जबकि 2024-25 में 139 चयनित लाभुकों में से 135 को प्रथम किस्त मिल चुकी है। द्वितीय किस्त प्रशिक्षण उपरांत दी जाएगी।

जिले की उपलब्धियां एवं निर्देश:

महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र अनिल कुमार मंडल ने बताया कि किशनगंज जिला राज्य में रिकवरी दर के मामले में दूसरा स्थान प्राप्त कर चुका है, वर्तमान रिकवरी दर 28% है।

एलडीएम ने जानकारी दी कि प्रत्येक माह के बुधवार को सभी प्रखंडों में “दिवस शिविर” आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी करेंगे और विभिन्न विभागों की सक्रिय भागीदारी रहेगी।

जिलाधिकारी के निर्देश:

  • सभी बैंक प्रखंड स्तर पर समन्वय स्थापित करें एवं शिविरों को सफल बनाएं।
  • पीएम विश्वकर्मा योजना के अस्वीकृत आवेदनों का स्पष्ट कारण सहित निराकरण करें।
  • 25% प्रगति सुनिश्चित करें और सभी लंबित आवेदनों का शीघ्र निष्पादन करें।

बैठक में महाप्रबंधक अनिल कुमार मंडल के साथ विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button