किशनगंज: उज्ज्वल का हुआ गोदनामा, जिलाधिकारी ने दत्तक माता-पिता को दी शुभकामनाएं

किशनगंज,12जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, गुरुवार को किशनगंज के विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में आवासित बालक उज्ज्वल को दत्तक ग्रहण प्रक्रिया के तहत पटना निवासी दंपति अमित कुमार (चार्टर्ड अकाउंटेंट) एवं ललिता सिंह (अधिवक्ता) को पूर्व पालन-पोषण हेतु सौंपा गया। दोनों वर्तमान में हैदराबाद में निवासरत हैं।
बालक उज्ज्वल को दिनांक 07 मार्च 2025 को संस्थान में प्राप्त किया गया था, और मात्र तीन माह के भीतर दत्तक पूर्व पालन-पोषण प्रक्रिया पूरी कर ली गई, जो कि एक सराहनीय उपलब्धि है।
उल्लेखनीय है कि दत्तक ग्रहण करने वाले इस दंपति ने पूर्व में भी एक बालिका को गोद लिया था, जो अब 10 वर्ष की हो चुकी है। वह भी अपने दादा-दादी के साथ इस अवसर पर उपस्थित थी।
जिलाधिकारी विशाल राज ने दंपति को बधाई देते हुए बच्चे के सुखद एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने पूर्व से दत्तक ली गई बालिका से भी बातचीत कर प्रसन्नता व्यक्त की। जिलाधिकारी ने मात्र 15 दिनों में दत्तक योग्य बच्चे के लिए प्रक्रिया पूर्ण होने पर हर्ष जताया।इस अवसर पर सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, रविशंकर तिवारी, डिम्पल कुमारी और सरिता कुमारी (समन्वयक एवं सामाजिक कार्यकर्ता, दत्तक संस्थान), बाल कल्याण समिति सदस्य रचना सुदर्शन व उषा कुमारी, सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।