ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

आक्रोशित भीड़ को राघव ने कराया शांत…..

अमित कुमार :-ऐक्शन में फिर दिखे राघव। जी हां, आपको बता दें कि बीते दिनों हाजीपुर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राघव दयाल का तबादला मुजफ्फरपुर टाउन डीएसपी के पद पर हो गया और राघव दयाल पदभार ग्रहण करते ही अपनी जिम्मेदारी और कर्तव्य पर खड़े उतरते हुए नगर क्षेत्र की समस्या पर गंभीरता से एक्शन में जुट गये। इसी बीच रविवार सुबह की घटना में मर्माहत होते-होते कई लोग मुजफ्फरपुर नगर डीएसपी राघव दयाल के त्वरित कार्यवाई से बच गये।

हुआ यूं कि शहर के केदारनाथ रोड स्थित एक विवाह भवन में रविवार को आयोजित इंटर स्कूल अंक गणित प्रतियोगिता के दौरान भीड़ बढ़ने से भगदड़ हो गई थी, जिसमे कई बच्चे गिरकर घायल भी हो गये। पहले शिफ्ट की परीक्षा खत्म होने के बाद सुबह करीब 11:00 बजे जब बच्चे बाहर निकल रहे थे, तभी दूसरे शिफ्ट के लिए अभिभावक बच्चों को लेकर अपने चार चक्के वाहनों से पहुंच गए। अतिक्रमण के कारण सड़क पर जगह कम होने से अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। एक तरफ पहले शिफ्ट में बच्चों के अभिभावक उनके इंतजार में खड़े थे, तभी परीक्षा छूटने के बाद ही भीड़ में बच्चे इधर से उधर भटकने लगे। इसपर अभिभावकों का आक्रोश बढ़ गया। चूकि परीक्षा का आयोजन एक निजी संस्था की ओर से कराया जा रहा था और सही ढंग से व्यवस्थित नहीं होने के कारण हंगामा और भगदड़ मच गया। हंगामा शुरू होने के बाद मौके से कई अभिभावकों ने पुलिस कंट्रोल रूम के साथ ही एसएसपी मुजफ्फरपुर तक को फोन कर इस घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही कुछ ही देर में नगर डीएसपी राघव दयाल एवं नगर थाना अध्यक्ष फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और पहुंचकर माहौल को शांत कराने में जुट गए। किसी घटना में भीड़ को कैसे शांत कराया जाता है, यह बखूबी राघव जानते हैं और उनकी सूझबूझ के कारण ही उग्र हुई भीड़ में टाउन डीएसपी राघव दयाल के बातों को अमल करते हुए शांत हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button