किशनगंज : पुलिस अभिरक्षा से भगाने के आरोप में एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस को सूचना मिली थी की आरोपी रेलवे स्टेशन के पास हैं। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़ लिया गया। तभी कुछ अन्य युवक पुलिस के कार्य मे बाधा उत्पन्न करने लगें
किशनगंज, 30 सितंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, गंभीर कांड के एक आरोपी को पुलिस अभिरक्षा से भगाने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया युवक फैयाज आलम रुईधासा का रहने वाला है। पुलिस आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में दर्ज कांड के एक आरोपी इम्तियाज को पकड़ने गई थी। पुलिस को सूचना मिली थी की आरोपी रेलवे स्टेशन के पास हैं। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़ लिया गया। तभी कुछ अन्य युवक पुलिस के कार्य मे बाधा उत्पन्न करने लगें। अन्य युवक व पकड़ा गया आरोपी फैयाज पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे। इतने में पुलिस ने आर्म्स एक्ट के जिस आरोपी को पकड़ा था वह मौके से फरार हो गया। पुलिस के कार्य मे बाधा उत्पन्न करने के आरोप में पुलिस ने मौके से एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध पुलिस के कार्य मे बाधा उत्पन्न करने, पुलिस से अभद्र व्यवहार करने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है ।