ठाकुरगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य
ठाकुरगंज : मुख्य सड़क पर जल जमाव की समस्या से राहगीर काफी परेशान
पौआखाली नगर प्रशासन के पास जल निकासी का उपाय नहीं है क्या?

किशनगंज, 22 सितंबर (के.स.)। फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत नगर पंचायत पौआखाली डे मार्केट बाजार मुख्य सड़क पर जल जमाव की समस्या से राहगीर काफी परेशान है। गौर करे की मेला ग्राउंड के समीप डे मार्केट रूट मुख्य सड़क पर जल जमाव इतना ज्यादा है कि वाहन के इंजन से पानी टकरा रही है। यह समस्या पूर्व से ही लगातार बनी हुई है लेकिन अब तक इसका कोई ठोस निदान नहीं निकल पाया है। अब सवाल यह खड़ा हो रहा है कि क्या नगर प्रशासन के पास जल निकासी का कोई साधन नहीं है। जल जमाव की समस्या इस कदर है कि देखने से तलाब जैसा प्रतीत होता है।