ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़

*3 जोन में 1 अप्रैल से ऑटो परिचालन के लिए बट जाएगा पटना*

सुमित रंजन पांडेय/बिहार की राजधानी पटना में जाम से छुटकारा पाने के लिए 1 अप्रैल से नई व्यवस्था लागू होने जा रही है। ऑटो को रंगों के आधार पर अलग-अलग जोन में बांटा जाएगा। पटना में ऑटो परिचालन के लिए एलो, ग्रीन और ब्लू जोन वाइज कलर कोडिंग 1 अप्रैल से लागू होगी। एलो जोन में 3480, ग्रीन जोन में 5240 और ब्लू जोन में सात जगहों के लिए ऑटो चलेंगे। ई-रिक्शा के लिए अलग पार्किंग स्थल बनेंगे। इसका उद्देश्य पटना शहर को जाम से छुटकारा दिलाना है। इससे यात्रियों को सुविधा होगी और ट्रैफिक भी काम होगा। पटना शहर के ट्रैफिक को बेहतर बनाने के लिए यह कदम उठाए जा रहा है। पटना शहर के पूर्वी और मध्य क्षेत्र में हरे जोन के लिए 18 ऑटो और ई रिक्शा स्टैंड बनाए जाएंगे।पहले यहां 6550 ऑटो चलते थे परंतु अब 5240 ऑटो की अनुमति दी जाएगी। सबसे अधिक यात्री पीले जोन में यात्रा करते हैं , यहां प्रतिदिन 25000 से अधिक यात्री यात्रा करते हैं। यह जोन पटना के पश्चिमी क्षेत्र को कवर करता है। पहले यहां 4350 ऑटो चलते थे परंतु अब 3480 ऑटो की अनुमति मिलेगी। नीले जोन में सिर्फ सात जगह पर ऑटो चलेंगे। इन जोन में ऑटो चलने को लेकर रूट भी तय है। एलो जोन में आशियाना, राजा बाजार, जगदेव पथ, मल्टीलेवल पार्किंग, बोरिंग रोड, पाटलिपुत्र, बांस घाट, कुर्जी, फ्रेजर रोड, राजपुर, सगुना मोड़,रामनगरी, सोनपुर एवं हाजीपुर शामिल है। ग्रीन जोन में पटना जंक्शन सी डी ए बिल्डिंग, लोहानीपुर, खेमनीचक, अशोक राजपथ, गाय घाट, खाजे कला चौक, पटना सिटी, कंकड़बाग कुम्हरार, गुलजार बाग हनुमान नगर, सिपारा पुल, ऐतवार पुर, जीरो माइल,आईएसबीटी बैरिया, राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन शामिल है। यहां हर रंग की ऑटो चलेगी। ब्लू जोन के लिए जीपीओ, गर्दनीबाग, अनीसाबाद, फुलवारी शरीफ ,बिरला कॉलोनी , पुरंदरपुर शामिल है। यहां नीले रंग की ऑटो चलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button