ब्रेकिंग न्यूज़

भाजयुमो राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में 35 जिलों के प्रतिभागियों ने लिया भाग

 

बक्सर की स्वरा बनी अटल भाषण प्रतियोगिता की विजेता
भाजयुमो राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में 35 जिलों के प्रतिभागियों ने लिया

भारतीय जनता युवा मोर्चा बिहार पॉलिसी रिसर्च टीम के द्वारा बिहार भाजपा मुख्यालय के कैलाशपति मिश्र सभागार में पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी की स्मृति में आयोजित अटल भाषण प्रतियोगिता में राज्यभर से आए युवा-युवतियों ने भाग लिया। इस अवसर पर बिहार भाजपा महामंत्री व दीघा विधायक डॉ संजीव चौरसिया, महामंत्री व विधान परिषद सदस्य देवेश कुमार,विधायक अरुण कुमार सिन्हा, प्रदेश प्रवक्ता संतोष पाठक, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह ने विजेताओं के बीच पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया। प्रथम विजेता स्वरा पांडे(बक्सर), द्वितीय विजेता चांदनी कुमारी (मुंगेर), तृतीय विजेता आयुष नारायण ओझा(छपरा) रहें।

इस मौके पर प्रदेश महामंत्री डॉ संजीव चौरसिया ने कहा की अपने व्यक्तित्व और कृतित्व से मां भारती को विश्व में गौरवान्वित करने वाले भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष महान जननेता पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी का जीवन सभी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत हैं। तमाम विरोध व अड़चन के बावजूद अटल बिहारी वाजपेई जी ने अपने दृढ़ निश्चय से परमाणु परीक्षण के द्वारा देश को सशक्त किया।

इस मौके पर दुर्गेश सिंह ने कहा की राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत देश के सभी जिलों में देशस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 25 दिसंबर सभी जिलों में हुआ था। भाजयुमो बिहार प्रदेश द्वारा बिहार के 38 जिलों में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सरकार में युवा सशक्तिकरण पर जोड़ एवं डिजिटल इंडिया के विषय पर हुए प्रतियोगिता में 114 प्रतिभागी चयनित किए गए थे जिनका आज राज्यस्तरीय प्रतियोगिता आयोजित हुआ। ये प्रथम, द्वितीय,तृतीय प्रतिभागी आगे देशस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

इस मौके पर प्रदेश महामंत्री देवेश कुमार जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जनमानस से संवाद करने के लिए अटल जी की अविश्वसनीय वाकपटुता देश के लिए प्रेरणा रही हैं। अटल जी के जीवन से श्रोताओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने विजय प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए अटल जी एवं नरेंद्र मोदी जी के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही।

कार्यक्रम का संयोजक भाजयुमो प्रदेश महामंत्री धर्मेन्द्र तिवारी एवं धन्यवाद ज्ञापन पॉलिसी रिसर्च बिहार के संयोजक अपूर्व तिवारी ने किया।

इस अवसर पर पॉलिसी रिसर्च बिहार के सह संयोजक अभिजीत कुमार, विकास कुमार, अमरजीत कुमार, आकाश गिरी, यशस्वी कुमारी,श्याम बाबू, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभात श्रीवास्तव, नितिन अभिषेक, राज राजेन्द्र, प्रदेश मंत्री जितेन्द्र सिंह, आशीष सिन्हा, मीडिया प्रभारी निरंजन सिंह, शिवम कुमार सिंह, पटना महानगर महामंत्री राहुल रंजन सहित अन्य जिलों से आए पदाधिकारी मौजूद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button