District Adminstrationकिशनगंजताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : बीएसएफ़ 152वीं बटालियन के द्वारा सीमा पर मुफ्त चिकित्सा शिविर का किया आयोजन।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, सिविक एक्शन कार्यक्रम’ के अन्तर्गत बीएसएफ़ 152वीं बटालियन के द्वारा मंगलवार को सीमा पर मुफ्त चिकित्सा शिविर एवं दवाइयों के वितरण का आयोजन किया गया। शिविर सीमावर्ती गाँव डांगीपारा के सुमित्रा हाई स्कूल में सुबह 10 बजे से शाम 3 बजकर 30 मिनट तक चलाया गया। जिसमें सीमावर्ती गॉव डांगीपारा, श्रीपुर, तीतुलपारा, आमबारी एवं आदिवासी पारा के आमजन, बुजुर्ग, बच्चें और महिलाएं पहुंची। चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ ग्रामीण बुजुर्ग महिला द्वारा फीता काट कर किया गया। शिविर में बीएसएफ के चार अनुभवी चिकित्सक डा० अभिजीत मुखर्जी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व ग्रामिणों को चिकित्सा सलाह दी गई। 152वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल की ओर से कमांडेंट सन्दीप खत्री, द्वितीय कमान अधिकारी विवेक सिंह, डिप्टी कमांडेंट सौरभ श्रीवास्तव, असिस्टेंट कमांडेंट विपुल सत्यम कार्यक्रम में उपस्थित रहे। वाहिनी के अधिनस्थ अधिकारी एवं कार्मिकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत में कमाण्डेंट 152 वाहिनी संदीप खत्री ने सभी ग्रामिणों को सम्बोधित करते हुए उनका आभार व्यक्त किया और आश्वस्त किया कि सीमा सुरक्षा बल द्वारा एक अच्छी मानसिकता और पारस्परिक विश्वास विकसित करने के लिए भविष्य में भी इस प्रकार के कल्याणार्थ कार्यक्रम आयोजित करेगी। चिकित्सा शिविर से लगभग 410 ग्रामीण लाभान्वीत हुए।

Related Articles

Back to top button